लाइव टीवी

Gold Price Today 31 August: सोना-चांदी में फिर उछाल, जानिए अपने शहर के 24, 22 कैरेट का ताजा भाव

Updated Aug 31, 2020 | 17:29 IST

Gold Rate Today (गोल्ड रेट आज का) 31 अगस्त 2020 : सोना और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी हुई। जानिए सोने के 24, 23, 22, 18 और 14 कैरेट का भाव और साथ में चांदी की कीमत भी।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspBCCL
सोना और चांदी के भाव में उछाल
मुख्य बातें
  • सोना और चांदी की कीमतों में फिर बढ़ोतरी हुई
  • वायदा बाजार में भी सोने और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी हुई
  • 24 कैरेट, 23 कैरेट, 22 कैरेट, 18 कैरेट और 14 कैरेट का सोना भी महंगा हो गया, नीचे जानिए आज का ताजा भाव

Gold/silver price today, 31 August 2020 : गिरावट के बाद संभला सोना, कीमत में बढ़ोतरी हुई। जबकि चांदी की कीमत में और बढ़ोतरी हुई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, रुपये की गिरावट के साथ सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने का भाव 161 रुपए बढ़कर 52,638 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार को 52,477 रुपए प्रति 10 ग्राम था। चांदी 800 रुपए बढ़कर 68,095 रुपए प्रति किलो हो गया। पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार को 67,295 रुपए प्रति किलो था। वहीं वायदा कारोबार में भी सोना और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। उधर अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,960 डॉलर प्रति औंस के निचले स्तर पर पहुंच गया था, जबकि चांदी 27.80 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के मुताबिक भी सोने और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी हुई। इस तरह 24 कैरेट, 23 कैरेट, 22 कैरेट, 18 कैरेट और 14 कैरेट का सोना भी महंगा हो गया। (ताजा भाव विस्तार से नीचे देख सकते हैं)

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक आज (31 अगस्त) सोने की कीमत में 69 रुपए की बढ़ोतरी हुई। इसके बाद सोने का भाव 51246 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। जबकि चांदी की कीमत 1100 रुपए बढ़कर 65934 रुपए प्रति किलो हो गई। 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने का भाव 51250 रुपए है जबकि 22 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने का भाव 46940 रुपए है। नीचे जानिए शुद्धता के हिसाब से सोने का भाव।

धातु शुद्धता कीमत प्रति 10 ग्राम
सोना 999(24 कैरेट)  51246 रुपए
सोना 995(23 कैरेट) 51041 रुपए
सोना 916(22 कैरेट) 46941 रुपए
सोना 750(18 कैरेट) 38435 रुपए
सोना 585(14 कैरेट) 29979 रुपए
चांदी 999  65934 रु.किलो

गुड रिटर्न्स के मुताबिक देश के प्रमुख शहरों में  22 कैरेट और 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने (Gold) का ताजा भाव

शहर 22 कैरेट का भाव 24 कैरेट का भाव
दिल्ली 50,350 रुपए 54,930 रुपए
मुंबई 50,500 रुपए 51,500 रुपए
कोलकाता 50,410 रुपए 53,110 रुपए
चेन्नई 49,540 रुपए 54,040 रुपए
लखनऊ 50,350 रुपए 54,930 रुपए
पटना 50,500 रुपए 51,500 रुपए
सूरत 50,000 रुपए 51,580 रुपए
बड़ौदा 50,000 रुपए 51,580 रुपए
अहमदाबाद 50,000 रुपए 51,580 रुपए
जयपुर 50,350 रुपए 54,930 रुपए
नासिक 50,500 रुपए 51,500 रुपए
पुणे 50,500 रुपए 51,500 रुपए
नागपुर 50,500 रुपए 51,500 रुपए
चंडीगढ़ 49,600 रुपए 53,000 रुपए
भूवनेश्वर 49,540 रुपए 54,040 रुपए
  चांदी 66600 रु.किलो

सोना (Gold) वायदा कीमतों में तेजी

मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा बाजार में सोमवार को सोना 132 रुपए की तेजी के साथ 51,580 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्टूबर महीने में डिलीवरी सोना कॉन्ट्रैक्ट की कीमत 132 रुपए यानी 0.26% की तेजी के साथ 51,580 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 14,943 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार एक्सपर्ट्स ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से मुख्यत: सोना वायदा कीमतों में तेजी आई। अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में सोना 0.40% की गिरावट के साथ 1,967.10 डॉलर प्रति औंस रह गया।

चांदी (Silver) वायदा कीमतों में तेजी

मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा कारोबार में सोमवार को चांदी की कीमत 611 रुपए की तेजी के साथ 69,448 प्रति किग्रा हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के सितंबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 611 रुपए या 0.89% की तेजी के साथ 69,448 रुपए प्रति किग्रा हो गई जिसमें 14,467 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार एक्सपर्ट्स ने कहा कि चांदी वाायदा कीमतों में तेजी आने का मुख्य कारण घरेलू बाजार में तेजी के रुख की वजह से कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करना था। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 0.88% की तेजी के साथ 28.04 डॉलर प्रति औंस हो गई।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।