लाइव टीवी

Gold Price Today 11 November: सोना और चांदी में फिर हुई बढ़ोतरी, जानिए 14 से लेकर 24 कैरेट का भाव

Updated Nov 11, 2020 | 18:53 IST

Gold Rate Today (गोल्ड रेट आज का) 11 नवंबर 2020 : सोना और चांदी के भाव में बढ़ोतरी हुई है। जानिए सोने के 14, 18, 22, 23 और 24 कैरेट का भाव, साथ में चांदी की कीमत भी।

Loading ...
सोना और चांदी के भाव में बढ़ोतरी

Gold/Silver price today, 11 November 2020 : सोने और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी जारी है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार सोना का भाव 03 रुपए बढ़कर 50,114 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को सोना 50111 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं चांदी 451 रुपए की तेजी के साथ 62,023 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया। पिछले कारोबारी दिन यह 61,572 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। जबकि दोनों के वायदा भाव में गिरावट हुई है। उधर अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना भाव मामूली बढ़कर 1,877 डॉलर और चांदी समान स्तर पर रहते हुए 24.20 डॉलर प्रति औंस पर रही।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक सोने की कीमत में 43 रुपए की बढ़ोतरी हुई। इसके बाद सोने का भाव 50708 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। जबकि चांदी की कीमत 656 रुपए बढ़कर 62440 रुपए प्रति किलो हो गई। 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने का भाव 50710 रुपए है जबकि 22 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने का भाव 46450 रुपए है। नीचे जानिए शुद्धता के हिसाब से सोने का भाव।

धातु शुद्धता कीमत प्रति 10 ग्राम
सोना 999(24 कैरेट) 50708 रुपए
सोना 995(23 कैरेट) 50505 रुपए
सोना 916(22 कैरेट) 46449 रुपए
सोना 750(18 कैरेट) 38301 रुपए
सोना 585(14 कैरेट 29664 रुपए
चांदी 999 62440 रु. किलो

सोने (Gold) की वायदा कीमत में गिरावट

बुधवार को सोने का वायदा भाव 0.31% घटकर 50,344 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया, क्योंकि प्रतिभागियों ने कम हाजिर मांग के कारण अपनी पकड़ बनाए रखी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर डिलीवरी वाले सोने के भाव 157 रुपए या 0.31% की गिरावट के साथ 10,587 लॉट के लिए कारोबार हुआ। कीमत 50,344 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.16% नीचे 1,873.40 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।

चांदी (Silver) के वायदा भाव में गिरावट

बुधवार को चांदी वायदा कीमत में 628 रुपए की गिरावट के साथ 62,416 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई क्योंकि प्रतिभागियों ने कम मांग पर अपना दांव लगाया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में, दिसंबर डिलीवरी के लिए चांदी का अनुबंध 628 रुपए या 1% की गिरावट के साथ 12,957 लॉट के कारोबार में 62,416 रुपए प्रति किलोग्राम रहा। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी 0.81% की गिरावट के साथ 24.27 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई।

इंदौर में सोना (Gold), चांदी (Silver) के भाव में बढ़ोतरी 

इंदौर में स्थानीय सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 100 रुपए प्रति 10 ग्राम एवं चांदी के भाव 650 रुपए प्रति किलोग्राम की वृद्धि लिए रहे। हाजिर व्यापार में सोना ऊंचे में 52300, नीचे में 52175 रुपए प्रति 10 ग्राम एवं चांदी ऊंचे में 62800 व नीचे में 62500 रुपए प्रति किलोग्राम बिकी। मूल्यवान धातुओं के औसत भाव (बिना जीएसटी) इस प्रकार रहे। सोना 52275 रुपए प्रति 10 ग्राम। चांदी 62750 रुपए प्रति किलोग्राम। चांदी सिक्का 750 रुपए प्रति नग।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट तपन पटेल ने कहा कि दिल्ली सर्राफा के हाजिर बाजार में 24 कैरट के सोने का भाव तीन रुपए बढ़ा। इसकी वजह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने की कीमतों में उतार चढ़ाव रहना और रुपए के मूल्य में ह्रास होना है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।