लाइव टीवी

Gold price today, 30 July: सोना और उछला, चांदी में गिरावट, जानिए अपने शहर के 24 कैरेट, 22 कैरेट का ताजा भाव

Gold price today rises Rs 118 silver declines by Rs 2384 know 24 carat, 22 carat rates on 30 July 2020
Updated Jul 30, 2020 | 20:20 IST

Gold Rate Today (गोल्ड रेट आज का) 30 जुलाई 2020 : सोने की कीमत में और बढ़ोतरी हुई जबकि चांदी में भारी गिरावट हुई है। जानिए सोने के 24, 23, 22, 18 और 14 कैरेट का भाव तथा साथ में चांदी की कीमत भी।

Loading ...
Gold price today rises Rs 118 silver declines by Rs 2384 know 24 carat, 22 carat rates on 30 July 2020Gold price today rises Rs 118 silver declines by Rs 2384 know 24 carat, 22 carat rates on 30 July 2020
सोना और उछाल, चांदी में भारी गिरावट (तस्वीर-Pixabay)
मुख्य बातें
  • सोने की कीमत में और बढ़ोतरी हुई जबकि चांदी की कीमत में भारी गिरावट हुई
  • वायदा बाजार में सोना और चांदी की कीमतों में गिरावट हुई
  • 24 कैरेट, 23 कैरेट, 22 कैरेट, 18 कैरेट और 14 कैरेट का सोना और महंगा हो गया है, नीचे जानिए ताजा भाव

Gold/silver price today, 30 July 2020 : गुरुवार (30 जुलाई) को सोने की कीमत में और इजाफा हुआ। जबकि चांदी की कीमत में भारी गिरावट हुई है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार गुरुवार को सोने की कीमत 118 रुपए बढ़कर 53,860 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। पिछले कारोबारी दिन बुधवार को इसकी कीमत 53,742 रुपए प्रति 10 ग्राम थी। वहीं चांदी की कीमत 2,384 रुपए गिरकर 64,100 रुपए किलो हो गई। पिछले कारोबारी दिन बुधवार को इसकी कीमत 66,484 रुपए प्रति किलो थी। जबकि वायदा कारोबार में सोना और चांदी, दोनों की कीमतों में गिरावट हुई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1956 डॉलर प्रति औंस के निचले स्तर पर था, जबकि चांदी 23.50 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा कि गिरावट की वजह से दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत रुपए 118 रुपए की बढ़ोतरी हुई। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के मुताबिक भी सोने की कीमत में बढ़ोतरी हुई है जबकि चांदी की कीमत में भारी गिरावट हुई है। वहीं 24 कैरेट, 23 कैरेट, 22 कैरेट, 18 कैरेट और 14 कैरेट का सोना और महंगा हो गया है। (ताजा भाव विस्तार से नीचे देख सकते हैं) 

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक आज (30 जुलाई) सोने में 264 रुपए की बढ़ोतरी हुई। इसके बाद सोने का भाव 53277 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। जबकि चांदी की कीमत 2540 रुपए गिरकर 61760 प्रति किलो हो गई। 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने का भाव 53280 रुपए है जबकि 22 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने का भाव 48800 रुपए है। नीचे जानिए शुद्धता के हिसाब से सोने का भाव।

धातु शुद्धता कीमत प्रति 10 ग्राम
सोना 999(24 कैरेट) 53277 रुपए
सोना 995(23 कैरेट) 53064 रुपए
सोना 916(22 कैरेट) 48802 रुपए
सोना 750(18 कैरेट) 39958 रुपए
सोना 585(14 कैरेट) 31167 रुपए
चांदी 999  61760 रु. किलो

गुड रिटर्न्स के मुताबिक देश के प्रमुख शहरों में  22 कैरेट और 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने (Gold) का ताजा भाव

शहर 22 कैरेट का भाव 24 कैरेट का भाव
दिल्ली 51,800 रुपए 53,000 रुपए
मुंबई 51,100 रुपए 52,100 रुपए
कोलकाता 51,720 रुपए 53,120 रुपए
चेन्नई 51,030 रुपए 55,600 रुपए
लखनऊ 51,800 रुपए 53,000 रुपए
पटना 51,100 रुपए 52,100 रुपए
बड़ौदा 51,950 रुपए 53,380 रुपए
अहमदाबाद 51,950 रुपए 53,380 रुपए
सूरत 51,950 रुपए 53,380 रुपए
जयपुर 51,800 रुपए 53,000 रुपए
नागपुर 51,100 रुपए 52,100 रुपए
पुणे 51,100 रुपए 52,100 रुपए
नासिक 51,100 रुपए 52,100 रुपए
चंडीगढ़ 51,800 रुपए 54,800 रुपए
भूवनेश्वर 51,030 रुपए 55,600 रुपए
  चांदी का भाव 63000 रु.किलो

इंदौर में चांदी (Silver) के भाव में गिरावट, सोना (Gold) हुआ महंगा

इंदौर में स्थानीय सर्राफा बाजार में गुरुवार को चांदी के भाव में 1725 रुपए प्रति किलोग्राम की गिरावट दर्ज की गई। सोना 15 रुपए प्रति 10 ग्राम महंगा बिका। हाजिर व्यापार में सोना ऊंचे में 54650, नीचे में 54550 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी ऊंचे में 62000 एवं नीचे में 61000 रुपए प्रति किलोग्राम बिकी। कीमती धातुओं के औसत भाव (बिना जीएसटी) इस प्रकार रहे:- सोना 54590 रुपए प्रति 10 ग्राम। चांदी 61500 रुपए प्रति किलोग्राम। चांदी सिक्का 675 रुपए प्रति नग।

सोना (Gold) वायादा कीमतों में गिरावट

कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे वायदा बाजार में गुरुवार को सोना 0.45% की गिरकर के साथ 52,950 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त महीने में डिलीवरी सोना कॉन्ट्रैक्ट की कीमत 237 रुपए यानी 0.45% की गिरावट के साथ 52,950 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई। इसमें 1,082 लॉट के लिए कारोबार हुआ। सोना के अक्टूबर महीने में डिलीवरी वाले कॉन्ट्रैक्ट की कीमत 271 रुपए यानी 0.51% की गिरावट के साथ 52,786 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई। इसमें 14,799 लॉट के लिए कारोबार हुआ। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.32% की गिरावट के साथ 1,970.30 डॉलर प्रति औंस रह गया।

चांदी (Silver) वायदा कीमतों में गिरावट

कमजोर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया जिससे वायदा कारोबार में गुरुवार को चांदी की कीमत 2,323 रुपए की गिरावट के साथ 63,031 रुपए प्रति किग्रा रह गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के सितंबर महीने में डिलीवरी वाले कॉन्ट्रैक्ट की कीमत 2,323 रुपए या 3.55% की गिरावट के साथ 63,031 रुपए प्रति किग्रा रह गई जिसमें 13,154 लॉट के लिए कारोबार हुआ। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, न्यूयॉर्क में, चांदी की कीमत 3.25% की गिरावट के साथ 23.53 डॉलर प्रति औंस रह गई।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।