लाइव टीवी

Gold Price Today, 04 August: सोना नई ऊंचाई पर, चांदी स्थिर, जानिए अपने शहर के 24 कैरेट, 22 कैरेट का ताजा भाव

Gold Price Today Rises Rs 97 silver almost flat know 24 Carat, 22 Carat Rates On 04 August 2020
Updated Aug 04, 2020 | 18:07 IST

Gold Rate Today (गोल्ड रेट आज का) 04 अगस्त 2020 : सोने की कीमत में और बढ़ोतरी हुई है जबकि आज चांदी स्थिर रही है। जानिए सोने के 24, 23, 22, 18 और 14 कैरेट का भाव तथा साथ में चांदी की कीमत भी।

Loading ...
Gold Price Today Rises Rs 97 silver almost flat know 24 Carat, 22 Carat Rates On 04 August 2020Gold Price Today Rises Rs 97 silver almost flat know 24 Carat, 22 Carat Rates On 04 August 2020
तस्वीर साभार:&nbspBCCL
सोना के भाव में और उछाल, चांदी स्थिर
मुख्य बातें
  • सोने की कीमत में लगातार बढ़ोतरी हो रही है
  • सोने की कीमत एक नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई है
  • 24 कैरेट, 23 कैरेट, 22 कैरेट, 18 कैरेट और 14 कैरेट का सोना और महंगा हो गया है, नीचे जानिए आज का ताजा भाव

Gold/silver price today, 04 August 2020 : मंगलवार (04 अगस्त) को सोने की कीमत में लगातार पांचवें कारोबारी दिन बढ़ोतरी हुई है। जबकि चांदी की कीमत में लगातार दूसरे दिन बड़ी उछाल के बाद करीब-करीब स्थिर रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक मंगलवार को रुपए में गिरावट के साथ सोने की कीमत 97 रुपए बढ़कर 54,830 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। पिछले कारोबारी दिन सोमवार को 54,733 रुपए 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं चांदी की कीमत 66,855 रुपए प्रति किलोग्राम पर सपाट रहीं, जो कि पिछले बंद भाव 66,860 रुपए प्रति किलोग्राम से 5 रुपए कम है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना मामूली कम होकर 1,975.4 अमरीकी डॉलर प्रति औंस पर है, जबकि चांदी 24.31 डॉलर प्रति औंस पर सपाट रही। जबकि भारतीय वायदा बाजार में सोने की कीमत में 197 रुपए की गिरावट हुई और चांदी में 23 रुपए की तेजी रही। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के मुताबिक भी सोने में बढ़ोतरी हुई है जबकि चांदी की कीमत में गिरावट हुई है। वहीं 24 कैरेट, 23 कैरेट, 22 कैरेट, 18 कैरेट और 14 कैरेट का सोना और महंगा हो गया है। (ताजा भाव विस्तार से नीचे देख सकते हैं) 

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक आज (04 अगस्त) सोने में 28 रुपए की बढ़ोतरी हुई। इसके बाद सोने का भाव 54004 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। जबकि चांदी की कीमत 35 रुपए गिरकर 64735 रुपए प्रति किलो हो गई। 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने का भाव 54000 रुपए है जबकि 22 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने का भाव 49470 रुपए है। नीचे जानिए शुद्धता के हिसाब से सोने का भाव।

धातु शुद्धता कीमत प्रति 10 ग्राम
सोना 999(24 कैरेट) 54004 रुपए
सोना 995(23 कैरेट) 53788 रुपए
सोना 916(22 कैरेट) 49468 रुपए
सोना 750(18 कैरेट) 40503 रुपए
सोना 585(14 कैरेट) 31592 रुपए
चांदी 999 64735 रु. किलो

गुड रिटर्न्स के मुताबिक देश के प्रमुख शहरों में  22 कैरेट और 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने (Gold) का ताजा भाव

शहर 22 कैरेट का भाव 24 कैरेट का भाव
दिल्ली 52,550 रुपए 53,750 रुपए
मुंबई 52,300 रुपए 53,300 रुपए
कोलकाता 52,500 रुपए 53,900 रुपए
चेन्नई 52,080 रुपए 56,810 रुपए
लखनऊ 52,550 रुपए 53,750 रुपए
पटना 52,300 रुपए 53,300 रुपए
सूरत 52,450 रुपए 54,070 रुपए
बड़ौदा 52,450 रुपए 54,070 रुपए
अहमदाबाद 52,450 रुपए 54,070 रुपए
जयपुर 52,550 रुपए 53,750 रुपए
नागपुर 52,300 रुपए 53,300 रुपए
पुणे 52,300 रुपए 53,300 रुपए
नासिक 52,300 रुपए 53,300 रुपए
चंडीगढ़ 52,200 रुपए 54,950 रुपए
भूवनेश्वर 52,080 रुपए 56,810 रुपए
  चांदी का भाव 65050 रु.किलो

सोना (Gold) वायदा कीमतों में गिरावट

कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे वायदा बाजार में मंगलवार को सोना 0.36% की गिरावट के साथ 53,800 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त महीने में डिलीवरी सोना कॉन्ट्रैक्ट की कीमत 197 रुपए यानी 0.36% की गिरावट के साथ 53,800 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई। इसमें 459 लॉट के लिए कारोबार हुआ। हालांकि, सोने के अक्टूबर महीने में डिलीवरी वाले कॉन्ट्रैक्ट की कीमत 24 रुपए यानी 0.04% की तेजी के साथ 53,741 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 16,606 लॉट के लिए कारोबार हुआ। अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में सोना 0.37% की तेजी के साथ 1,993.70 डॉलर प्रति औंस हो गया।

चांदी (Silver) वायदा कीमतों में तेजी

सकारात्मक ग्लोबल संकेतों और मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा कारोबार में मंगलवार को चांदी की कीमत 23 रुपए की तेजी के साथ 65,771 रुपए प्रति किग्रा हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के सितंबर महीने में डिलीवरी वाले कॉन्ट्रैक्ट की कीमत 23 रुपए या 0.03% की तेजी के साथ 65,771 रुपए प्रति किग्रा हो गई जिसमें 14,131 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार एक्सपर्ट्स ने कहा कि सकारात्मक घरेलू बाजार के रुख के कारण कारोबारियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे चांदी वायदा कीमतों में तेजी आई। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, न्यूयॉर्क में, चांदी की कीमत 0.34% की तेजी के साथ 24.50 डॉलर प्रति औंस हो गई।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।