- सोना और चांदी की कीमतों में फिर गिरावट हुई
- सोना में आज मामूली गिरावट हुई जबकि चांदी 0.3% लुढ़की।
- सोना अभी रिकॉर्ड उच्च स्तर 56,200 रुपए से करीब 7,000 रुपए नीचे है।
Gold-Silver Rate Today 08 June 2021 : भारत में सोने और चांदी की कीमतों में आज गिरावट दर्ज की गई। एमसीएक्स पर सोना वायदा मामूली गिरावट के साथ 49,134 रुपए प्रति 10 ग्राम पर था जबकि चांदी का भाव 0.56% की गिरावट के साथ 71,418 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया। एक्सपर्ट्स का कहना है कि घरेलू मोर्चे पर, एमसीएक्स सोना 49550-49750 रुपए के स्तर पर प्रतिरोध का सामना कर रहा है, जबकि 48,210 रुपए पर समर्थन है।
पिछले हफ्ते, मुद्रास्फीति की चिंताओं पर वैश्विक रैली के बीच भारतीय बाजारों में सोना करीब 5 महीने के उच्च स्तर 49,700 रुपए पर पहुंच गया था। अपेक्षाकृत नरम डॉलर से भी सोने की कीमत सुधार हुआ। अमेरिकी डॉलर को कमजोर करने वाले हल्के निराशाजनक अमेरिकी नौकरी के आंकड़ों ने सोने के लिए कुछ समर्थन की पेशकश की। फिर भी, सोना पिछले साल के रिकॉर्ड उच्च स्तर 56,200 रुपए से करीब 7,000 रुपए नीचे है।
हालांकि इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक सोने की कीमत में 225 रुपए की बढ़ोतरी हुई। जबकि चांदी की कीमत में 581 रुपए की बढ़ोतरी हुई। अब 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने का भाव 49030 रुपए है जबकि 22 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने का भाव 44910 रुपए है। नीचे शुद्धता के आधार पर 14 से लेकर 24 कैरेट सोने का ताजा भाव जानिए।
धातु शुद्धता कीमत प्रति 10 ग्राम
सोना 999(24 कैरेट) 49031 रुपए
सोना 995(23 कैरेट) 48835 रुपए
सोना 916(22 कैरेट) 44912 रुपए
सोना 750(18 कैरेट) 36773 रुपए
सोना 585(14 कैरेट) 28683 रुपए
चांदी 999 71331 रुपए किलो
सोना वायदा कीमतों में गिरावट
कमजोर हाजिर मांग के बीच सटोरियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे स्थानीय वायदा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव नौ रुपये की गिरावट के साथ 49,134 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त महीने की डिलिवरी के लिए सोने की कीमत 09 रुपए यानी 0.02% की गिरावट के साथ 49,134 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई। इसमें 11,828 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार एक्सपर्ट्स ने कहा कि कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से सोना वायदा कीमतों में हानि दर्ज हुई। अंतराष्ट्रीय स्तर पर न्यूयॉर्क में सोने की कीमत 0.12% की गिरावट के साथ 1,896.60 डॉलर प्रति औंस रह गई।
चांदी वायदा कीमतों में गिरावट
कमजोर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया जिससे वायदा कारोबार में मंगलवार को चांदी की कीमत 399 रुपए की गिरावट के साथ 71,418 रुपए प्रति किलो रह गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के जुलाई डिलीवरी वाले वायदा कॉन्ट्रैक्ट का भाव 399 रुपए यानी 0.56% की गिरावट के साथ 71,418 रुपए प्रति किलो रह गया। इस वायदा कॉन्ट्रैक्ट में 10,978 लॉट के लिए सौदे किए गए। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, न्यूयॉर्क में चांदी का भाव 0.72% की गिरावट के साथ 27.82 डॉलर प्रति औंस रह गया।