लाइव टीवी

Gold price today: और महंगा हुआ सोना-चांदी, जानिए 29 जून को क्या है 24 कैरेट, 22 कैरेट का भाव

Updated Jun 29, 2020 | 20:05 IST

Gold Rate Today (गोल्ड रेट आज का) 29 जून 2020 : सोमवार को सोने और चांदी की कीमत में और बढ़ोतरी हो गई है। जानिए 24 कैरेट और 22 कैरेट सोना का भाव व साथ में चांदी का भाव भी।

Loading ...
सोना और चांदी के भाव में उछाल
मुख्य बातें
  • सोना के दाम में लगातार बढ़ोतरी हो रही है
  • चांदी की कीमत में भी इजाफा हुआ है
  • 24 कैरेट और 22 कैरेट सोने के भाव तेजी जारी है

Gold price today, 29 June 2020 : कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए निवेशकों का ध्यान सोना और चांदी की ओर ज्यादा आकर्षित हो गया है क्योंकि यह धातु सबसे सुरक्षित निवेश माना जाता है। इसलिए सोना और चांदी की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। सोमवार (29 जून) को भी दोनों की कीमतों में इजाफा हुआ है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक आज सोने के भाव में 320 रुपए और चांदी के भाव में 280 रुपए की बढ़ोतरी हुई।  24 कैरेट, 22 कैरेट सोना की कीमत में भी बढ़ोतरी हुई है। 

24 कैरेट, 22 कैरेट सोना का भाव

आज (29 जून) सोने की कीमत में 320 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। इसके बाद सोमवार को बाजार बंद होने तक सोने का भाव 48554 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। जबकि चांदी के भाव में 280 रुपए की बढ़त हुई। अब चांदी की कीमत बाजार बंद होने तक 48565 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई। सोमवार (29 जून) को 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने का भाव 48550 रुपए रहा जबकि 22 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने का भाव 44480 रुपए रहा।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार सोना और चांदी का भाव

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 26 रुपए की मामूली गिरावट के साथ 49,245 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा। शुक्रवार को सोना 49,271 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत में भी करीब अपरिवर्तित रुख रहा और इसमें 49,461 रुपए प्रति किलोग्राम रहा। इससे पूर्व के कारोबारी सत्र में यह 49,465 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था। वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी दोनों के भाव अपरिवर्तित रुख दर्शाता बंद हुआ। सोने का भाव 1,769.67 डॉलर प्रति औंस और चांदी का भाव 17.81 डॉलर प्रति औंस रहा। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि रुपए के मूल्य में सुधार के साथ दिल्ली में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत में 26 रुपए की मामूली गिरावट आई।

सोना के वायदा भाव में भी तेजी

मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में सोमवार को सोना की कीमत 4 रुपए की मामूली तेजी के साथ 48,309 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। एमसीएक्स में सोने के अगस्त माह में डिलीवरी वाले कॉन्ट्रैक्ट की कीमत 4 रुपए अथवा 0.01% की तेजी के साथ 48,309 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई जिसमें 13,821 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार एक्सपर्ट ने कहा कि कारोबारियों की ताजा लिवाली से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना भाव 0.07% बढ़कर 1,781.60 डॉलर प्रति औंस हो गया।

चांदी के वायदा भा में तेजी

मजबूत हाजिर मांग के कारण वायदा कारोबार में सोमवार को चांदी की कीमत मामूली तेजी के साथ 48,405 रुपए प्रति किग्रा हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के जुलाई महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 40 रुपए अथवा 0.08% की तेजी के साथ 48,405 रुपए प्रति किग्रा हो गई जिसमें 3,669 लॉट के लिए कारोबार हुआ। इसी प्रकार, चांदी के सितंबर माह में डिलीवरी वाले कॉन्ट्रैक्ट की कीमत 49 रुपए या 0.1% की तेजी के साथ 49,286 रुपए प्रति किग्रा हो गयी जिसमें 9,275 लॉट के लिए कारोबार हुआ। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, न्यूयॉर्क में, चांदी की कीमत 0.24 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18.13 डॉलर प्रति औंस रह गई।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।