लाइव टीवी

Gold Price Today 07 April 2021: आज फिर बढ़े सोना-चांदी के दाम, जानिए आपके शहर में क्या है ताजा भाव

Updated Apr 07, 2021 | 19:38 IST

Gold Rate Today (गोल्ड प्राइस आज का) 07 अप्रैल 2021 : सोने और चांदी की कीमतों में फिर बढ़ोतरी हुई। जानिए सोने के 14, 18, 22, 23 और 24 कैरेट का भाव, साथ में चांदी की कीमत भी।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspBCCL
सोना और चांदी के भाव में उछाल

Gold/Silver rate today 07 April 2021: जैसे से कोरोना के संक्रमितों की रफ्तार बढ़ रही ही है वैसे-वैसे सोने और चांदी की कीमतों में भी इजाफा हो रहा है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोना 587 रुपए बढ़कर 45,768 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। पिछले कारोबारी दिन यह 45,181 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। जबकि चांदी 682 चढ़कर 65,468 रुपए प्रति किलो हो गई। यह मंगलवार को 64,786 रुपए प्रति किलो थी। वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना बढ़त के साथ 1,739 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर और जबकि चांदी 25.04 डॉलर प्रति औंस पर सपाट रही।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक सोने की कीमत में 519 रुपए की बढ़ोतरी हुई। जबकि चांदी की कीमत में 610 रुपए की बढ़ोतरी हुई। अब 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने का भाव 45930 रुपए है जबकि 22 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने का भाव 42070 रुपए है। नीचे शुद्धता के आधार पर 14, 18, 22, 23, 24 कैरेट सोने का ताजा भाव जान सकते हैं।

धातु शुद्धता कीमत प्रति 10 ग्राम
सोना 999(24 कैरेट) 45929 रुपए
सोना 995(23 कैरेट) 45745 रुपए
सोना 916(22 कैरेट) 42071 रुपए
सोना 750(18 कैरेट) 34447 रुपए
सोना 585(14 कैरेट) 26868 रुपए
चांदी 999 66032 रुपए किलो

गुड रिटर्न्स के मुताबिक देश के प्रमुख शहरों में प्रति 10 ग्राम के हिसाब से सोने का ताजा भाव  

शहर 22 कैरेट का भाव 24 कैरेट का भाव
मुंबई 44,300 रुपए 45,300  रुपए
दिल्ली 44,800 रुपए 48,870 रुपए
कोलकाता 44,630 रुपए 47,320 रुपए
चेन्नई 42,970 रुपए 46,890 रुपए
लखनऊ 44,800 रुपए 48,870 रुपए
पटना 44,300 रुपए 45,300 रुपए
जयपुर 44,800 रुपए 48,870 रुपए
चंडीगढ़ 44,800 रुपए 48,870 रुपए
बड़ौदा 44,400 रुपए  46,300 रुपए
अहमदाबाद 44,400 रुपए  46,300 रुपए
सूरत 44,400 रुपए  46,300 रुपए
नागपुर 44,300 रुपए 45,300 रुपए
पुणे 44,300 रुपए 45,300 रुपए
नासिक 44,300 रुपए 45,300 रुपए
भूवनेश्वर 42,650 रुपए 46,530 रुपए
बेंगलुरु 42,650 रुपए 46,530 रुपए
हैदराबाद 42,650 रुपए  46,530 रुपए
केरल 42,650 रुपए 46,530 रुपए

इंदौर में सोना, चांदी के भाव में बढ़ोतरी

इंदौर में स्थानीय सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 675 रुपए प्रति 10 ग्राम एवं चांदी के भाव में 775 रुपए प्रति किलोग्राम की वृद्धि हुई। हाजिर व्यापार में सोना ऊंचे में 47600, नीचे में 47350 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी ऊंचे में 67750 व नीचे में 67350 रुपए प्रति किलोग्राम बिकी। मूल्यवान धातुओं के औसत भाव (बिना जीएसटी) इस प्रकार रहे। सोना 47550 रुपए प्रति 10 ग्राम। चांदी 67725 रुपए प्रति किलोग्राम। चांदी सिक्का 750 रुपए प्रति नग।

सोने के वायदा भाव में बढ़त

बुधवार को वायदा कारोबार में सोने का भाव 346 रुपए बढ़कर 46,265 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया, क्योंकि सटोरियों ने मजबूती के साथ मांग पर नए सिरे से स्थिति बनाई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में, जून डिलीवरी के लिए सोने का कॉन्ट्रैक्ट 346 रुपए या 0.75% की तेजी के साथ 46,265 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया और 12,491 लॉट के लिए कारोबार हुआ। एक्सपर्ट्स ने कहा कि प्रतिभागियों की ताजा स्थिति से सोने की कीमतों में तेजी आई। हालांकि, न्यूयॉर्क में सोने की कीमतें 0.06% कम होकर 1,741.90 डॉलर प्रति औंस हो गई।

चांदी के वायदा भाव में तेजी

बुधवार को वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 454 रुपए बढ़कर 66,351 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई क्योंकि फर्मों की मांग बढ़ने पर प्रतिभागियों ने अपना दांव चौड़ा किया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में मई डिलीवरी के लिए चांदी का कॉन्ट्रैक्ट 454 रुपए या 0.69% बढ़कर 66,351 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया जो 9,753 लॉट के लिए हुआ।  एक्सपर्ट्स ने कहा कि चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी ज्यादातर सकारात्मक घरेलू प्रवृत्ति पर प्रतिभागियों द्वारा बनाए गए नए पदों के कारण हुई।  हालांकि, न्यूयॉर्क में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चांदी 0.21% की गिरावट के साथ 25.18 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज, सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज), तपन पटेल के अनुसार, बुधवार को COMEX (न्यूयॉर्क स्थित कमोडिटीज एक्सचेंज) में सोने की कीमतों में मामूली गिरावट के साथ 1,739 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार हुआ। 
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।