लाइव टीवी

Gold price today : सोना में तेजी जारी, चांदी का भी जलवा कायम, जानिए 24 कैरेट, 22 कैरेट का भाव

Updated Jun 11, 2020 | 18:55 IST

Gold Rate Today (गोल्ड रेट आज का) 11 जून 2020 : सोने और चांदी के भाव में लगातार तीसरे दिन बढ़ोतरी हुई। जानिए 24 कैरेट और 22 कैरेट सोना का भाव और साथ में चांदी का भाव भी। 

Loading ...
सोना और चांदी का भाव
मुख्य बातें
  • सोने की कीमत लगातार बढ़ोतरी हो रही है
  • चांदी की कीमत में भी आज काफी बढ़ोतरी हुई
  • वायदा कारोबार में सोने और चांदी की कीमत में तेजी रही

Gold Price Today, 11 June 2020: लॉकडाउन के बाद बाजार खुलने के बाद सोने की कीमत में लगातार बढ़ोतरी हुई है। आज (गुरुवार) फिर सोने की कीमत में में बढ़ोतरी हुई। गुरुवार को सोने की कीमत में 414 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। जबकि चांदी की कीमत में 665 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। 10 ग्राम सोने की कीमत 47419 रुपए है। एक किलोग्राम चांदी की कीमत 48485 रुपए हैं। आज 24 कैरेट सोने की कीमत 47420 रुपए है जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 43440 रुपए है। सोने और चांदी का यह भाव इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक है। उधर वायदा बाजार में सोना 678 रुपए महंगा हुआ और चांदी की कीमत 869 रुपए बढ़ी। 

वायदा बाजार में सोना का भाव

वायदा कारोबार में गुरुवार को सोने की कीमत 678 रुपए बढ़कर 47,304 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई क्योंकि सटोरियों ने मजबूती के साथ मांग को पूरा किया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त में सोने का कॉन्ट्रैक्ट 147833 लॉट के कारोबार में 678 रुपए या 1.45% बढ़कर 47,304 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। अक्टूबर डिलीवरी के लिए पीली धातु 657 रुपए या 1.4% बढ़कर 47,468 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई और 5,489 लॉट के लिए कारोबार हुआ। न्यूयॉर्क में सोने की कीमतें 1.30% बढ़कर 1,743.10 डॉलर प्रति औंस हो गईं।  

नीचे आप अपने शहर के 22 कैरेट और 24 कैरेट के सोने का भाव जान सकते हैं-

शहर 22 कैरट सोना 24 कैरट सोना
मुंबई 46,100 रुपए 47,100 रुपए
नई दिल्ली 46,150 रुपए 47,350 रुपए
कोलकाता 46,250 रुपए 47,750 रुपए
चेन्नई  44,370 रुपए 49,500 रुपए
अहमदाबाद  45,760 रुपए 47150 रुपए
जयपुर 46,150 रुपए 47,350 रुपए
लखनऊ 46,150 रुपए 47,350 रुपए
पटना  46,100 रुपए 47,100 रुपए
चंडीगढ़  45,400 रुपए  47,400 रुपए
नागपुर  46,100 रुपए 47,100 रुपए
सूरत   45,760 रुपए 47,150 रुपए
पुणे 46,100 रुपए 47,100 रुपए
बड़ौदा 45,760 रुपए 47,150 रुपए

वायदा बाजार में चांदी का भाव

मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे चांदी वायदा भाव गुरुवार को 1.81% चढ़कर 48,953 रुपए प्रति किग्रा हो गया। एमसीएक्स पर जुलाई डिलिवरी वाले कॉन्ट्रैक्ट की कीमत 869 रुपए यानी 1.81% चढ़कर 48,953 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया। इसके लिए 11,821 लॉट का कारोबार हुआ। इसी तरह चांदी के सितंबर माह में डिलीवरी वाले कॉन्ट्रैक्ट का भाव 823 रुपए यानी 1.68% बढ़कर 49,731 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया। इसमें 1,618 लॉट का कारोबार हुआ। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी 1.37 % बढ़कर 18.04 डॉलर प्रति औंस हो गया।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।