लाइव टीवी

Gold Price Today 08 December : सोना-चांदी में जबरदस्त उछाल, जानिए 14 से लेकर 24 कैरेट का ताजा भाव

Updated Dec 08, 2020 | 19:54 IST

Gold Rate Today (गोल्ड रेट आज का) 08 दिसंबर 2020 : सोना और चांदी के भाव में बढ़ोतरी हुई। जानिए सोने के 14, 18, 22, 23 और 24 कैरेट का भाव, साथ में चांदी की कीमत भी।

Loading ...
सोना और चांदी के भाव में उछाल

Gold/Silver price today, 08 December 2020 : सोना और चांदी की कीमतों में भारी उछाल हुई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को सोना 816 रुपए बढ़कर 49,430 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। यह कीमती धातु पिछले कारोबारी सत्र में 48,614 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। वहीं चांदी 3,063 रुपए चढ़कर 64,361 रुपए किलोग्राम हो गई। यह पिछले कारोबारी दिन 61,298 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। वायदा कारोबार में सोने तेजी रही जबकि चांदी के भाव में गिरावट हुई है। उधर अंतरराष्ट्रीय बाजार में, सोना बढ़ोतरी के साथ 1,864 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर जबकि चांदी 24.52 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक सोने की कीमत में 583 रुपए की बढ़ोतरी हुई। इसके बाद सोने का भाव 49782 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। जबकि चांदी की कीमत 1691 रुपए बढ़कर 63839 रुपए प्रति किलो हो गई। 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने का भाव 49780 रुपए है जबकि 22 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने का भाव 45600 रुपए है। नीचे जानिए शुद्धता के हिसाब से सोने का भाव।

धातु शुद्धता कीमत प्रति 10 ग्राम
सोना 999(24 कैरेट) 49782 रुपए
सोना 995(23 कैरेट) 49583 रुपए
सोना 916(22 कैरेट) 45600 रुपए
सोना 750(18 कैरेट) 37337 रुपए
सोना 585(14 कैरेट) 29122 रुपए
चांदी 999 63839 रुपए किलो

इंदौर में सोना (Gold)-चांदी (Silver) के भाव में तेजी

इंदौर में स्थानीय सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 545 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी के भाव में 1050 रुपए प्रति किलोग्राम की तेजी हुई। हाजिर व्यापार में सोना ऊंचे में 51325 रुपए, नीचे में 51125 रुपए प्रति 10 ग्राम व चांदी ऊंचे में 63550 रुपए, नीचे में 62900 रुपए प्रति किलोग्राम बिकी। मूल्यवान धातुओं के औसत भाव (बिना जीएसटी) इस प्रकार रहे। सोना 51175 रुपए प्रति 10 ग्राम। चांदी 63100 रुपए प्रति किलोग्राम। चांदी सिक्का 750 रुपए प्रति नग।

सोना (Gold) वाायदा कीमतों में तेजी

मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में मंगलवार को सोना 54 रुपए की तेजी के साथ 50,000 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में फरवरी माह में डिलिवरी वाले सोना वायदा की कीमत 54 रुपए यानी 0.11% की तेजी के साथ 50,000 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 11,967 लॉट के लिए कारोबार किया गया। बाजार एक्सपर्ट्स ने कहा कि कारोबारियों की ताजा सौदों की लिवाली से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई। अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में सोना 0.25% की तेजी के साथ 1,870.60 डॉलर प्रति औंस हो गया।

चांदी (Silver) वायदा कीमतों में गिरावट

कमजोर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया। इससे वायदा बाजार में मंगलवार को चांदी वायदा कीमत 186 रुपए की हानि के साथ 65,313 रुपए प्रति किलो रह गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के मार्च 2021 के महीने में डिलीवरी वाले कॉन्ट्रैक्ट की कीमत 186 रुपए यानी 0.28% की गिरावट के साथ 65,313 रुपए प्रति किलो रह गई जिसमें 12,950 लॉट के लिए कारोबार हुआ। हालांकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, न्यूयॉर्क में चांदी 0.06% की तेजी के साथ 24.81 डॉलर प्रति औंस हो गया।

क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स 

एचडीएफसी सिक्योरिटीज, सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज), तपन पटेल ने कहा कि दिल्ली में 24 कैरेट के सोने की कीमतों में 816 रुपए की बढ़ोतरी आई है। जो अंतरराष्ट्रीय सोने की कीमतों में बढ़ोतरी की वजह से हुई है। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के वीपी कमोडिटीज रिसर्च, नवनीत दमानी ने कहा कि बढ़ते कोविड 19 मामलों के बीच सोने की कीमतों में बढ़ोतरी हुई और विभिन्न फेड अधिकारियों की टिप्पणियों ने अर्थव्यवस्था पर कोविड के प्रभाव के बारे में चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि इस सप्ताह कोविड के बिल को लेकर काफी सकारात्मक उम्मीदें हैं, इसलिए धातु की कीमतों का समर्थन कर रहे हैं।
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।