लाइव टीवी

Gold Rate Today, 24 April: सोने की घरेलू मांग बढ़ी, कीमतों में आया उछाल, जानें आज का भाव

Updated Apr 24, 2020 | 16:09 IST

Gold Rate/Price Today (गोल्ड रेट टुडे) 24 अप्रैल: घरेलू मांग बढ़ने से सोने की कीमतों में इजाफा देखने को मिल रहा है। वायदा कारोबार में सोने के भाव में 315 रुपए की तेजी आई है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspBCCL
सोना के भाव में उछाल
मुख्य बातें
  • घरेलू मांग में आया उछाल तो सोने की कीमतों में भी हुआ इजाफा
  • वायदा कारोबार में प्रति 10 ग्राम 315 रुपए की तेजी आई
  • जानें क्या चल रहा है भाव और सोने का आज का रेट

नई दिल्ली: मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे शुक्रवार को वायदा कारोबार में सोने का भाव 315 रुपये की तेजी के साथ 46,742 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून डिलिवरी के लिए सोना वायदा का भाव 315 रुपये या 0.68 प्रतिशत की तेजी के साथ 46,742 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। इसमें 16,400 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

इसी तरह अगस्त डिलिवरी के लिए सोने का भाव 269 रुपये या 0.58 प्रतिशत की तेजी के साथ 46,696 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। इसमें 16,383 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों की ताजा लिवाली से सोने की कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोने का भाव 0.06 प्रतिशत बढ़कर 1,746.40 डॉलर प्रति औंस हो गया।

बीते दिन का हाल: गुरुवार को मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे बृहस्पतिवार को वायदा कारोबार में सोने का भाव 173 रुपये की तेजी के साथ 46,340 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया था। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून डिलिवरी के लिए सोना वायदा का भाव 173 रुपये या 0.37 प्रतिशत की तेजी के साथ 46,340 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। इसमें 16,187 लॉट के लिए कारोबार हुआ था।

इसी तरह अगस्त डिलिवरी के लिए सोने का भाव 196 रुपये या 0.42 प्रतिशत की तेजी के साथ 46,496 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। इसमें 3,446 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों की ताजा लिवाली से सोने की कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोने का भाव 0.03 प्रतिशत बढ़कर 1,738.90 डॉलर प्रति औंस हो गया था।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।