लाइव टीवी

Gold-Silver Rate Today, 22 June 2022: अब इतना सस्ता हो गया है सोना, चांदी का भी कम हुआ दाम

Updated Jun 22, 2022 | 11:14 IST

Gold and Silver Rate Today (आज का सोने-चांदी का भाव), 22 June 2022: दो सत्रों के बाद सोने का हाजिर भाव 51,000 रुपये प्रति 10 ग्राम टूट गया, जबकि चांदी पिछले एक हफ्ते में 1,100 रुपये से ज्यादा की तेजी के साथ कारोबार कर रही है।

Loading ...
Gold and Silver Rate Today: सोने के खरीदारों के लिए राहत! (Pic: iStock)
मुख्य बातें
  • मंगलवार को रुपया 78.13 पर बंद हुआ था।
  • ग्लोबल मार्केट में सोना 0.20 फीसदी सस्ता होकर 1835 डॉलर पर पहुंच गया।
  • चांदी 0.46 फीसदी सस्ती हुई और 21.75 डॉलर पर पहुंच गई।

Gold and Silver Rate Today, 22 June 2022: मजबूत अमेरिकी डॉलर और उच्च बॉन्ड प्रतिफल की वजह से बुधवार को सोने की कीमत में गिरावट आई। इसके साथ ही चांदी की कीमत में भी गिरावट दर्ज की गई। हालांकि सर्राफा सीमित दायरे में रहा। निवेशकों को शीर्ष केंद्रीय बैंकों, विशेष रूप से यूएस फेडरल रिजर्व (US Federal Reserve) से मौद्रिक नीति योजनाओं के ताजा संकेतों का इंतजार है। फेड अध्यक्ष जेरोम पॉवेल इस हफ्ते अमेरिकी कांग्रेस के समक्ष गवाही देंगे।

इतना कम हुआ सोना- चांदी का दाम
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंड में सोना वायदा (Gold futures on MCX) लगभग 0.34 फीसदी या 173 रुपये की गिरावट के साथ 50,587 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। इस बीच चांदी वायदा (Silver Futures) करीब 1.27 फीसदी या 781 रुपये की गिरावट के साथ 60,490 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई।

Share Market Today, 22 June 2022: तेजी पर लगा ब्रेक, खुलते ही लुढ़का शेयर बाजार

क्रिप्टो मार्केट का ऐसा है हाल
क्रिप्टोकरेंसी में कमजोरी आज भी बरकरार है। बिटकॉइन (Bitcoin) और एथेरियम (Ethereum) में गिरावट देखी जा रही है। आइए जानते हैं टॉप क्रिप्टो का हाल-


घरेलू शेयर बाजार में गिरावट और अमेरिकी डॉलर की मजबूती की वजह से आर रुपया चार पैसे टूटकर 78.17 पर आ गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 78.13 पर खुला था। इसके बाद कमजोर रुख के साथ 78.17 तक गिर गया।

सावधानी से करें निवेश, नकली क्रिप्टो एक्सचेंजों से भारतीयों को हुआ 1000 करोड़ का नुकसान

इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, हाजिर बाजार में मंगलवार को सबसे ज्यादा शुद्धता वाला सोना 50,914 रुपये प्रति 10 ग्राम जबकि चांदी 61,077 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिकी।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।