लाइव टीवी

Indian Economy Growth: भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए अच्छी खबर, 2021 और 2022 में छलांग लगाने के लिए तैयार

Updated Oct 12, 2021 | 23:47 IST

आईएमएफ ने दुनिया की आर्थिक विकास दर के बारे में कुछ संभावित आंकड़े पेश किए हैं उन आंकड़ों के मुताबिक भारत की विकास दर 2021 और 2022 में अच्छी रहने वाली है।

Loading ...
भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए अच्छी खबर 2021 और 2022 में छलांग लगाने के लिए तैयार
मुख्य बातें
  • भारत की अर्थव्यवस्था के वर्ष 2021 में 9.5 प्रतिशत और 2022 में 8.5 प्रतिशत की दर से बढ़ने की उम्मीद
  • चीन की अर्थव्यवस्था 2021 में आठ प्रतिशत और 2022 में 5.6 प्रतिशत की दर से बढ़ सकती है
  • 2021 में पूरी दुनिया की वृद्धि दर 5.9 प्रतिशत और 2022 में 4.9 प्रतिशत रहने का अनुमान

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) द्वारा मंगलवार को जारी ताजा अनुमानों के अनुसार भारत की अर्थव्यवस्था के वर्ष 2021 में 9.5 प्रतिशत और 2022 में 8.5 प्रतिशत की दर से बढ़ने की उम्मीद है।गौरतलब है कि अर्थव्यवस्था में वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान 7.3 प्रतिशत की गिरावट आई थी। आईएमएफ के इस अनुमान को सकारात्मक तौर पर भारत के लिए महत्वपूर्ण है। अगर बात चीन की करें तो आईएमएफ के मुताबिक कोरोना की मार से वहां की अर्थव्यवस्था कराह रही है। इसके साथ ही वैश्विक स्तर पर भारत में विनिर्माण और सेवा के क्षेत्र में प्रगति तेज होगी। 

आईएमएफ ने पेश किए ताजा आंकड़े
आईएमएफ के ताजा विश्व आर्थिक परिदृश्य (डब्ल्यूईओ) में भारत के वृद्धि अनुमानों को इस साल जुलाई में जारी अपने पिछले अनुमान पर स्थिर रखा गया है, हालांकि यह अप्रैल के अनुमानों के मुकाबले 1.6 प्रतिशत कम है। आईएमएफ और विश्व बैंक की वार्षिक बैठक से पहले जारी ताजा डब्ल्यूईओ के अनुसार 2021 में पूरी दुनिया की वृद्धि दर 5.9 प्रतिशत और 2022 में 4.9 प्रतिशत रहने का अनुमान है।अमेरिका के इस साल छह फीसदी और अगले साल 5.2 फीसदी की दर से बढ़ने का अनुमान है।

चीन की अर्थव्यवस्था में रफ्तार की दर कम होगी
इन पुर्वानुमानों के मुताबिक चीन की अर्थव्यवस्था 2021 में आठ प्रतिशत और 2022 में 5.6 प्रतिशत की दर से बढ़ सकती है।आईएमएफ की मुख्य अर्थशास्त्री गीता गोपीनाथ ने कहा कि उनके जुलाई के पूर्वानुमान की तुलना में 2021 के लिए वैश्विक वृद्धि अनुमान को मामूली रूप से संशोधित कर 5.9 प्रतिशत कर दिया गया है और 2022 के लिए यह 4.9 प्रतिशत पर यथावत है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।