लाइव टीवी

एचडीएफसी बैंक ने बढ़ाई एफडी की ब्याज दरें, फटाफट चेक करें नए रेट

Updated Apr 07, 2022 | 17:25 IST

HDFC Bank FD Interest Rates: एचडीएफसी बैंक ने बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलने वाले ब्याज की दरें बढ़ा दी हैं। आइए जानते हैं अब आम नागरिकों और सीनियर सिटीजन को इससे कितना फायदा मिलेगा।

Loading ...
एचडीएफसी बैंक ने बढ़ाई एफडी की ब्याज दरें, फटाफट चेक करें नए रेट (Pic: iStock)
मुख्य बातें
  • बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्याज दरों में वृद्धि की है।
  • नई दरें 6 अप्रैल 2022 से लागू हो गई हैं।
  • आम नागरिकों के मुकाबले सीनियर सिटीजन को एफडी पर ज्यादा फायदा होता है।

HDFC Bank FD Interest Rates: फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) सालों से निवेश का पसंदीदा विकल्प रहा है। अगर आप भी एफडी अकाउंट में पैसे जमा करने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए लाभदायक हो सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि HDFC बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) कराने पर अब आपको ज्यादा ब्याज मिलेगा। एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) और एचडीएफसी (HDFC) की विलय की खबर के ठीक 2 दिन बाद ब्याज दरों में संशोधन की खबर आई।

फरवरी में भी बढ़ाई थी ब्याज दरें
बैंक ने अपनी 1 साल की FD पर ब्याज दर 5 फीसदी से 10 बेसिस पॉइंट बढ़ाकर 5.10 फीसदी और 1 साल की 1 दिन से दो साल की FD पर 5 फीसदी से बढ़ाकर 5.10 फीसदी कर दिया है। इससे पहले फरवरी में भी बैंक ने एक साल की एफडी की ब्याज दर को 10 आधार अंक बढ़ाकर 4.9 फीसदी से 5 फीसदी कर दिया था। इसके साथ ही तीन साल से 5 साल की एफडी की ब्याज दरों को 5 आधार अंक बढ़ाकर 5.40 फीसदी से 5.45 फीसदी कर दिया था।

Fixed Deposits : एफडी से जुड़ी ये 5 महत्वपूर्ण बातें, निवेश से पहले जानना जरूरी

आम नागरिकों के लिए ये हैं नई ब्याज दरें (FD Latest Interest Rates)

  • 7 - 14 दिन - 2.50 फीसदी
  • 15 - 29 दिन - 2.50 फीसदी
  • 30 - 45 दिन - 3.00 फीसदी
  • 46 - 60 दिन - 3.00 फीसदी
  • 61 - 90 दिन - 3.00 फीसदी
  • 91 दिन - 6 महीने - 3.50 फीसदी
  • 6 महीने 1 दिन - 9 महीने - 4.40 फीसदी
  • 9 महीने 1 दिन से 1 साल से कम - 4.40 फीसदी
  • 1 साल - 5.10 फीसदी
  • 1 साल 1 दिन - 2 साल - 5.10 फीसदी
  • 2 साल 1 दिन - 3 साल - 5.20 फीसदी
  • 3 साल 1 दिन- 5 साल - 5.45 फीसदी
  • 5 साल 1 दिन - 10 साल - 5.60 फीसदी

एचडीएफसी बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी (FD rates for Senior Citizens) पर 0.50 फीसदी की अतिरिक्त दर देता है। आइए जानते हैं सीनियर सिटीजन के लिए कितनी है ब्याज दर-

  • 7 - 14 दिन - 3.00 फीसदी
  • 15 - 29 दिन - 3.00 फीसदी
  • 30 - 45 दिन - 3.50 फीसदी
  • 46 - 60 दिन - 3.50 फीसदी
  • 61 - 90 दिन - 3.50 फीसदी
  • 91 दिन - 6 महीने - 4.00 फीसदी
  • 6 महीने 1 दिन - 9 महीने - 4.90 फीसदी
  • 9 महीने 1 दिन से 1 साल से कम - 4.90 फीसदी
  • 1 साल - 5.60 फीसदी
  • 1 साल 1 दिन - 2 साल - 5.60 फीसदी
  • 2 साल 1 दिन - 3 साल - 5.70 फीसदी
  • 3 साल 1 दिन- 5 साल - 5.95 फीसदी
  • 5 साल 1 दिन - 10 साल - 6.35 फीसदी

वरिष्ठ नागरिकों को 5 साल एक दिन से 10 साल में मैच्योर होने वाली एफडी पर 0.50 फीसदी के मौजूदा प्रीमियम के अतिरिक्त 0.25 फीसदी का प्रीमियम भी मिलता है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।