लाइव टीवी

SBI SMS Banking service: एसबीआई की एसएमएस बैंकिंग सर्विस कैसे एक्टिवेट करें, ये है इसका बेहद आसान तरीका

Updated May 05, 2020 | 16:31 IST

एसबीआई का एसएमएस सर्विस एक ऐसी सुविधा है जिससे यूजर्स को एक मैसेज पर अपने मोबाइल स्क्रीन पर सेकेंड में सारी जानकारी मिल जाती है। जानते हैं इसे आप अपने मोबाइल पर कैसे एक्टिवेट कर सकते हैं

Loading ...
एसबीआई की एसएमएस बैंकिंग सर्विस कैसे एक्टिवेट करें
मुख्य बातें
  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)भारत का सबसे विश्वसनीय बैंक माना जाता है
  • एसबीआई अपने खाता धारकों को आसान व त्वरित तरीके से कई सुविधाएं उपलब्ध कराता है
  • मोबाइल पर एसबीआई का एसएमएस बैंकिंग सर्विस आसानी से एक्टिवेट किया जा सकता है

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)भारत का सबसे विश्वसनीय बैंक माना जाता है जो अपने खाता धारकों को आसान व त्वरित तरीके से कई सुविधाएं उपलब्ध कराता है। एसबीआई की मोबाइल बैंकिंग की सुविधा यूजर्स को इंटरनेट के जरिए पूरे सप्ताह चौबीसों घंटे बैंकिंग करने की अनुमति देता है। एसबीआई के मोबाइल एप के जरिए यूजर्स एक क्लिक पर अपने खाते से जुड़ी सारी जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं।

इसी प्रकार से एसबीआई का एसएमएस सर्विस एक ऐसी सुविधा है जिससे यूजर्स को एक मैसेज पर अपने मोबाइल स्क्रीन पर सेकेंड में सारी जानकारी मिल जाती है। इस सुविधा को एक्टिवेट करने के लिए यूजर्स को बस कुछ आसान से स्टेप्स को फॉलो करना होता है। इसे आप ऑनलाइन ही कर सकते हैं या फिर बैंक जाकर भी कर सकते हैं। आज हम यहां आपको ऑनलाइन इसके तरीके बता रहे हैं।

एसबीआई एसएमएस सर्विस के जरिए खाता धारक अपने खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं, बैंक अकाउंट मैनेज कर सकते हैं, अपनी जरूरतों की बिल का भुगतान कर सकते हैं साथ ही कहीं पर भी कभी भी पैसों का ट्रैंसजैक्शन कर सकते हैं।

मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के लिए आपको REG < Account Number > to 09223488888 ये स्टेप फॉलो करना होगा। इसके बाद नीचे दिए गए सर्विस को एक्सेस कर सकते हैं-

  • बैलेंस इन्क्वायरी
  • चेकबुक रिक्वेस्ट
  • ई-स्टेटमेंट- बीते 6 महीने के
  • मिनी स्टेटमेंट

एसबीआई एसएमएस अलर्ट कैसे रजिस्टर करें

  • सबसे पहले ये सुनिश्चित कर लें कि आपका मोबाइल नंबर बैंक के साथ रजिस्टर हो।
  • एसबीआई के इंटरनेट बैंकिंग के जरिए एसएमएस अलर्ट के लिए रिक्वेस्ट करें।
  • जिस अकाउंट के लिए एसएमएस अलर्ट एक्टिवेट करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें फिर ओके पर क्लिक करें। 
  • अब उन इवेंट्स को आप चुनें जिसके लिए आप एसएमएस एक्टिवेट करना चाहते हैं।
     

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।