लाइव टीवी

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के लिए इस तरह करें अप्लाई , ये हैं आसान तरीके

Updated Mar 27, 2020 | 20:24 IST

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का मकसद देश में जमा काले धन से राहत पाना था। जानते हैं पएम गरीब कल्याण योजना में अप्लाई कैसे किया जा सकता है।

Loading ...
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना
मुख्य बातें
  • प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना केंद्र सरकार की योजना है
  • जमा काले धन से राहत पाने के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना लाई गई थी
  • टैक्स बचा कर काला धन जमा करने वालों से राहत पाने की स्कीम है ये

नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने कोविंड-19 जैसे महामारी से लड़ने के लिए गरीब मजदूर व बेसहारा लोगों की मदद के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की शुरुआत करने जा रही है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को इस बारे में एक प्रेस कांफ्रेंस में घोषणा की। इसका मकसद ये है ताकि लॉकडाउनके चलते देश का कोई भी गरीब भूखा ना रहे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काले धन पर काबू पाने के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (PMGKY) की शुरुआत की थी। इस योजना को लाने के पीछे मकसद ये था कि पहले नहीं चुकाए गए टैक्स की वजह से जिन्होंने काला धन जमा किया है उस जमा काले धन से राहत पाना। इसके तहत सरकार ऐसे काला धन जमा करने वालों को अपनी अघोषित संपत्ति पर जुर्माना सहित ब्याज चुकाने का मौका देती है।

आय घोषित करने वालों को अपने अघोषित आमदनी का 2 फीसदी रिजर्व बैंक द्वारा शुरु किए गए डिपॉजिट स्कीम 2016 में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में जमा कराना होगा। अगर वह व्यक्ति ऐसा नहीं करता है तो पेनल्टी के रुप में उसकी 8 फीसदी राशि काट ली जाएगी। 

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का लाभ

  1. इस योजना द्वारा गरीब तथा जरूरतमंद लोगों को बहुत लाभ मिलेगा।
  2. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज लगभग 1.70 लाख करोड़ रुपए का है।
  3. इस योजना द्वारा लगभग 80 करोड़ लोगों को लाभ मिलेगा।
  4. किसान सम्मान का लाभ उठा रहे किसानों के खातों में अप्रैल माह के हफ्ते में 2000 रुपए जमा होंगे।
  5. बुजुर्गों, दिव्यांगों तथा विधवाओं को अगले 3 माह तक 1000 रुपए अतिरिक्त आर्थिक मदद दी जाएगी।
  6. लाभार्थियों को 5 किलो गेहूं या चावल प्रति व्यक्ति बिल्कुल मुफ्त में प्रदान करवाए जाएंगे।
  7. अगले 3 माह तक EPF खाते में कर्मचारी तथा कंपनी का हिस्सा सरकार द्वारा दिया जाएगा।
  8. 1 किलो दाल प्रत्येक परिवार को बिल्कुल मुफ्त में प्रदान करवाई जाएगी।
  9. महिलाओं के जनधन खाते में 500 रुपए प्रति माह अगले 3 महीने तक दिए जाएंगे।
  10. मनरेगा मजदूरों की दिहाड़ी 182 रुपए से बढ़ाकर 202 रुपए कर दी गई है।
  11. दीनदयाल योजना के तहत सेल्फ हेल्प ग्रुप अब 10 लाभ की जगह 20 लाख तक का लोन ले सकेंगे।
  12. चिकित्सा कर्मियों का 50 लाख का बीमा करवाया जाएगा।
  13. पीएम अन योजना द्वारा लगभग 80 करोड़ लाभार्थियों को अगले 3 माह तक 5 किलो गेहूं या चावल प्रतिमाह अतिरिक्त प्रदान करवाए जाएंगे।
  14. कर्मचारी अपने पीएफ खाते में से कुल जमा राशि का 75% निकाल सकते हैं।

कैसे अप्लाई करें

  1. इस के अंतर्गत जमाकर्ता को सबसे पहले किसी भी आरबीआई की अथॉराइज्ड बैंक अकाउंट खुलवाना होगा। 
  2. इसका एक अलग फॉर्म होता है जो आरबीआई की तरफ से दिया जाता है।
  3. ये फॉर्म केवल अघोषित संपत्ति रखने वालों को ही भरना होता है।
  4. इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक को निकटतम ग्राम पंचायत  (जो भी आपके पास में हो ) में जाकर संपर्क करना होगा। शहर में उम्मीदवार को नामांकन करवाने के लिए अपनी नगर पालिका में जाकर संपर्क करना होगा। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।