लाइव टीवी

PM Jan Dhan Yojana (PMJDY): पीएम जन धन अकाउंट में अपना बैलेंस ऐसे चेक करें

Updated Jun 05, 2020 | 12:05 IST

PM Jan Dhan Yojana (PMJDY): प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत जन धन अकाउंट में अपना बैलेंस आप घर बैठे चेक कर सकते हैं। यहां हम आपको बता रहे हैं इसके स्टेप्स-

Loading ...
पीएम जन धन योजना
मुख्य बातें
  • प्रधानमंत्री जन धन अकाउंट में आप घर बैठे अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं
  • प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) अगस्त 2014 में लॉन्च किया गया था
  • इस योजना के तहत कोई भी व्यक्ति देश के किसी भी बैंक में अपना खाता खुलवा सकता है

प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) अगस्त 2014 में लॉन्च किया गया था। इस योजना का मकसद देश के नागरिकों के बीच सेविंग, डिपॉजिट, बैंकिंग, क्रेडिट, बीमा, पेंशन आदि वित्तीय गतिविधियों को आसान व सुलभ बनाना था। इस योजना का लक्ष्य देश के गरीब परिवारों और कम आय वाले लोगों में सुविधाजनक व आसान तरीके से वित्तीय सेवाएं प्रदान करना है। इस योजना के तहत कोई भी व्यक्ति देश के किसी भी बैंक में अपना खाता खुलवा सकता है।

इस योजना के तहत जीरो बैलेंस पर बैंक में खाता खुलवाया जाता है लेकिन अगर कोई  चेक बुक लेना चाहता है तो उसे खाते में मिनिमम बैलेंस रखना होगा। इस योजना के तहत खाता धारकों को रुपए (RuPay) डेबिट कार्ड जारी किया जाता है जिसे लाभार्थी देश के किसी भी बैंक के किसी भी एटीएम में जाकर इस्तेमाल कर सकता है और अपने पैसे निकाल सकता है। यहां हम आपको बता रहे हैं आप जन धन अकाउंट में कैसे अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं।

आपको बता दें कि नेशनल पेमेंट्स कर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने देशभर में बैंकिंग कस्टमर्स के लिए *99# सेवा शुरू की है। कोई भी व्यक्ति जिसका किसी भी बैंक में अकाउंट है वह मोबाइल बैंकिंग के लिए इस सेवा का इस्तेमाल कर सकता है। बस इसके लिए ये जरूरी है कि यूजर्स के पास किसी भी प्रकार का एक मोबाइल फोन होना चाहिए। मोबाइल फोन का जीएसएम होना जरूरी है। सीडीएमए हैंडसेट वाले यूजर्स इस फैसलिटी का लाभ नहीं उठा सकते हैं।

क्या है *99# सेवा

इस नंबर को डायल करके बैंक खाता धारक बैंकिंग से जुड़ी किसी भी सेवा का लाभ उठा सकता है किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकता है। बस उसे अपने हैंडसेट से इस नंबर को डायल करना होगा और बताए गए इंस्ट्रक्शन का पालन करना होगा। उसके अकाउंट पर दिए गए हर प्रकार के सेवा का लाभ वह इस नंबर पर डायल करके उठा सकता है।

कैसे चेक करें बैलेंस

  • इसके लिए सबसे पहले आपके मोबाइल नंबर का आपके अकाउंट से लिंक होना जरूरी है। इसके साथ ही आपका मोबाइल बैंकिंग एक्टिव होना जरूरी है।
  • सबसे पहले अपने जीएसएम हैंडसेट से *99# नंबर डायल करें।
  • आपको अपने फोन पर वेलकम मैसेज मिलेगा। इसके बाद आपको दिए गए इंस्ट्रक्शन के मुताबिक अपनी जानकारी लेनी होगी।
  • बैलेंस चेक करने के लिए आपको बैंक के नाम का पहला 3 अक्षर टाइप करना होगा।
  • बैंक के आईएफसी कोड का पहला 4 अक्षर टाइप करना होगा।
  • ये सब डालने के बाद आप ओके पर क्लिक करें। इसके बाद आपको कई सारे सर्विसेस की लिस्ट मिलेगी।
  • इसमें सबसे पहले सीरियल नंबर पर 1 नंबर होगा जिसमें बैलेंस इन्क्वायरी होगी।
  • अगर आप जन धन अकाउंट में बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो 1 दबाएं।
  • इसके प्रेस करते ही आपके मोबाइल स्क्रीन पर आपका बैंक बैलेंस दिख जाएगा।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।