लाइव टीवी

PM Kisan Samman Nidhi: पीएम किसान की 9वीं किस्त जारी करेंगे प्रधानमंत्री, ऐसे चेक करें 'लिस्ट' में अपना नाम

Updated Aug 09, 2021 | 06:37 IST

PM Kisan Samman Nidhi scheme 2021 List:9 अगस्त को प्रधानमंत्री पीएम-किसान योजना की अगली किश्त जारी करेंगे, जानें ऐसे चेक करे इस योजना में आपका नाम है या नहीं।

Loading ...
पात्र लाभार्थी किसान परिवारों को 6000 रुपये प्रति वर्ष का वित्तीय लाभ दिया जाता है
मुख्य बातें
  • 9.75 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसान परिवारों अगली किस्त जारी की जाएगी
  • 19,500 करोड़ रुपए से अधिक की राशि सीधे किसानों के खाते में ट्रांसफर की जाएगी।
  • प्रति वर्ष 2000 रुपए 3 किस्तों में प्रत्येक चार माह में दिया जाता है।

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) योजना की 9वीं किस्त जारी करेंगे।प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के मुताबिक, इसके माध्यम से 9.75 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसान परिवारों को 19,500 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि का हस्तांतरण किया जा सकेगा।

कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री किसान लाभार्थियों से संवाद करने के बाद उन्हें संबोधित भी करेंगे। पीएम-किसान योजना के तहत पात्र लाभार्थी किसान परिवारों को 6000 रुपये प्रति वर्ष का वित्तीय लाभ दिया जाता है और इस वित्तीय लाभ को 2000 रुपये की तीन किस्तों में प्रत्येक चार माह में प्रदान किया जाता है।

धनराशि को सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में हस्तांतरित किया जाता है।पीएमओ ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत अब तक 1.38 लाख करोड़ रुपये से अधिक की सम्मान राशि किसान परिवारों के बैंक खातों में हस्तांतरित की जा चुकी है।

वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित इस कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी उपस्थित रहेंगे।

PM Kisan Samman Nidhi scheme में अपना नाम ऐसे करें चेक (How To Check Your Name in Scheme)-

  1. आपको PM किसान योजना के आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाना है
  2. इसके बाद होमपेज पर Farmers Corner ऑप्शन पर क्लिक करें
  3. फिर Farmer corner सेक्शन में Beneficiaries List ऑप्शन पर क्लिक 
  4. इसके बाद फिर अपने राज्य, जिला, उप जिला, ब्लॉक को सेलेक्ट करें
  5. इसके बाद Get Report पर क्लिक करते ही पके गांव के लाभार्थियों की पूरी लिस्ट सामने आ जाएगी
  6. इस तरह से आप अपना नाम इस लिस्ट में जांच सकते हैं

गौर हो कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत हर साल किसानों को 6000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है और ये मदद तीन किस्त में किसानों को दी जाती है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।