लाइव टीवी

बजट 2022 में 'पीएम' के नाम पर दो योजनाओं का ऐलान, पीएम गति शक्ति और पीएम पूर्वोत्तर विकास पहल पर खास नजर

Updated Feb 01, 2022 | 19:33 IST

आम बजट 2022-23 की बड़ी खासियतों में से एक खासियत यह है कि प्रधानमंत्री के नाम से दो योजनाओं की शुरू करने का ऐलान किया गया है। एक योजना पीएम गतिशक्ति राष्ट्रीय मास्टर योजना तो दूसरी पीएम पूर्वोत्तर विकास पहल है।

Loading ...
बजट 2022 में 'पीएम' के नाम पर दो योजनाओं का ऐलान, पीएम गति शक्ति और पीएम पूर्वोत्तर विकास पहल पर खास नजर
मुख्य बातें
  • पीएम गति शक्ति राष्ट्रीय मास्टर योजना में आर्थिक बदलाव के सात इंजन पर जोर
  • पीएम पूर्वोत्तर विकास पहल के जरिए पूर्वोत्तर राज्यों के विकास पर बल
  • ई विद्या के जरिए सरकारी स्कूलों के बच्चों को जोड़ना

नयी दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मल सीतारमण द्वारा मंगलवार को संसद में पेश आम बजट (2022-23) में प्रधानमंत्री (पीएम) के नाम से दो प्रमुख नयी योजनाओं की शुरूआत की घोषणा की गयी जिनमें पीएम गतिशक्ति राष्‍ट्रीय मास्‍टर योजना व पीएम पूर्वोत्तर विकास पहल शामिल हैं।
सीतारमण ने बजट पेश करते हुए कहा कि पीएम गतिशक्ति आर्थिक वृद्धि और सतत विकास की दिशा में एक परिवर्तनकारी पद्धति है जो सात इंजनों- सड़क, रेलवे, विमानपत्तन, बंदरगाह, सार्वजनिक परिवहन, जलमार्ग और लॉजिस्टिक अवसंरचना द्वारा संचालित है। उन्होंने कहा कि ये सातों इंजन एक साथ मिलकर अर्थव्‍यवस्‍था को आगे ले जाएंगे।

पीएम गतिशक्ति राष्‍ट्रीय मास्‍टर प्लान की खासियत
वित्त मंत्री ने कहा कि पीएम गतिशक्ति राष्‍ट्रीय मास्‍टर प्लान में आर्थिक परिवर्तन के सात इंजन में निर्बाध, बहुविध संपर्क और लॉजिस्टिक दक्षता शक्ति है। इसमें गतिशक्ति मास्‍टर प्‍लान के अनुसार राज्‍य सरकारों द्वारा तैयार बुनियादी संरचना भी शामिल होगी। उन्होंने कहा कि इसमें नवोन्‍मेषी तरीकों से वित्‍तपोषण, प्रौद्योगिकी के उपयोग और अधिक तेजी से क्रियान्‍वयन पर ध्यान केन्द्रित किया जाएगा।सीतारमण ने कहा कि राष्‍ट्रीय इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर पाइप लाइन में इन सात इंजनों से संबंधित परियोजनाओं को पीएम गतिशक्ति रूपरेखा के साथ जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि 2022-23 में एक्‍सप्रेस मार्गों के लिए पीएम गतिशक्ति मास्‍टर प्‍लान का प्रतिपादन किया जाएगा ताकि लोगों और वस्‍तुओं का अधिक तेजी से आवागमन हो सके।


पूर्वोत्तर राज्यों के विकास के लिए पीएम पूर्वोत्तर विकास पहल

वित्त मंत्री ने पीएम पूर्वोत्तर विकास पहल नामक एक नयी योजना की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि यह योजना पूर्वोत्तर परिषद के माध्यम से कार्यान्वित की जाएगी। इस योजना के लिए आरंभिक तौर पर 1500 करोड़ रुपए आवंटित किए जाएंगे। इसके माध्यम से पीएम गतिशक्ति के अनुरूप पूर्वोत्तर की आवश्यकताओं के मुताबिक बुनियादी सुविधाओं तथा सामाजिक विकास से जुड़ी परियोजनाओं का वित्तपोषण किया जा सकेगा।


ई- विद्या का भी ऐलान

इसके साथ ही वित्त मंत्री ने पीएम ई-विद्या के ‘एक कक्षा एक टीवी चैनल’ कार्यक्रम को 12 टीवी चैनलों से बढ़ाकर 200 टीवी चैनल तक किया जायेगा। उन्होंने कहा कि कोविड महामारी के कारण अधिक प्रभावित होने वाले ज्यादातर बच्चे सरकारी स्कूलों में पढ़ते हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें अनुपूरक शिक्षा दिये जाने और शिक्षा के लिये आगे बढ़ने वाला तंत्र स्थापित करने की जरूरत को देखते हुए पीएम ई-विद्या के ‘एक कक्षा एक टीवी चैनल’ कार्यक्रम को 12 टीवी चैनलों से बढ़ाकर 200 टीवी चैनल तक किया जायेगा ।
MSME के लिए वित्त मंत्री ने खोली तिजोरी, जानें क्या किए ऐलान

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।