लाइव टीवी

Train for Bihar: यूपी-बिहार के यात्रियों के लिए चलेंगी ये 6 स्पेशल ट्रेनें, बुकिंग हो गई शुरू, जानें टाइम टेबल

Updated Apr 23, 2021 | 18:51 IST

Delhi To Bihar Special Trains:भारतीय रेलवे ने यूपी बिहार के यात्रियों को कोरोना काल में बड़ी राहत दी है, उत्तर प्रदेश और बिहार जाने वाले कामगारों के लिए विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की है।

Loading ...
उत्तर रेलवे ने दरभंगा और सीतामढी के लिए विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की है

Special Trains For Bihar उत्तर रेलवे ने दरभंगा और सीतामढी के लिए विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की है, 24 से 26 अप्रैल तक दोनों शहरों के लिए तीन-तीन विशेष ट्रेनें रवाना होंगी, इनकी बुकिंग भी शुरू हो गई है इससे  यूपी बिहार के यात्रियों को खासी राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है गौर हो कि लॉकडाउन जैसी स्थिति के बीच जिसके चलते बहुत सारे प्रवासी मजदूर अपने घरों को लौट रहे हैं। 

दिल्ली में खासतौर पर स्थिति बहुत खराब है और तो कोरोना लहर के चलते एक हफ्ते का लॉकडाउन  लगाया गया है। ऐसे में तमाम लोग अपने घरों की ओर वापसी कर रहे हैं जिससे रेलवे पर काफी दबाव बढ़ गया है।

अलग-अलग रूट पर मांग के अनुसार विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं, इन ट्रेनों में केवल आरक्षित व आरएसी टिकट वाले यात्रियों को ही सफर करने की अनुमति दी जा रही है 

 (04492) दिल्ली-दरभंगा समर स्पेशल ट्रेन-

दिल्ली-दरभंगा समर स्पेशल ट्रेन 24 अप्रैल को दिल्‍ली से रात 11 बजे प्रस्‍थान कर अगले दिन रात्रि 11.00 बजे दरभंगा पहुंचेगी। रास्ते में यह रेलगाड़ी मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहान पुर, लखनऊ, बाराबंकी जं., गोंडा, मनकापुर जं.,बभनान, बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, देवरिया सदर, भटनी जं., भाटपर रानी, मैरवा, सिवान जं., छपरा, हाजीपुर जं., मुजफ्फरपुर जं.,ढोली, समस्तीपुर जं, हैयाघाट एवं लहरिया सराय स्टेशनों पर रुकेगी।

(04494) नई दिल्ली सीतामढ़ी समर स्पेशल-

ये समर स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 24 अप्रैल को नई दिल्ली से रात 11.55 बजे प्रस्थान करके तीसरे दिन तड़के 2.10 बजे सीतामढ़ी पहुँचेगी। रास्ते में यह रेलगाड़ी मुरादाबाद, बरेली,शाहजहांपुर, हरदोई, आलम नगर, लखनऊ, बाराबंकी जं., रुदौली, फैजाबाद जं., अयोध्या, गोशैनगंज, अकबरपुर, शाहगंज जं., जौनपुर जं.,वाराणसी जं., वाराणसी सिटी, छपरा, दिघवाड़ा, हाजीपुर जं. तथा मुजफ्फरपुर जं. स्टेशनों पर रुकेगी।

(04496) दिल्ली-दरभंगा  समर स्पेशल ट्रेन-

25 अप्रैल को को दिल्‍ली से रात 11 बजे प्रस्‍थान कर अगले दिन रात 11.00 बजे दरभंगा पहुंचेगी। रास्ते में यह रेलगाड़ी मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहान पुर, लखनऊ, बाराबंकी जं., गोंडा, मनकापुर जं.,बभनान, बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, देवरिया सदर, भटनी जं., भाटपर रानी, मैरवा, सिवान जं., छपरा, हाजीपुर जं., मुजफ्फरपुर जं.,ढोली, समस्तीपुर जं, हैयाघाट एवं लहरिया सराय स्टेशनों पर रुकेगी।

(04498) नई दिल्ली सीतामढ़ी समर स्पेशल- 

ये  ट्रेन 25 अप्रैल को नई दिल्ली से रात 11.55 बजे प्रस्थान करके तीसरे दिन तड़के 02.10 बजे सीतामढ़ी पहुँचेगी। मार्ग में यह रेलगाड़ी मुरादाबाद, बरेली,शाहजहांपुर, हरदोई, आलम नगर, लखनऊ, बाराबंकी जं., रुदौली, फैजाबादजं., अयोध्या, गोशैनगंज, अकबरपुर, शाहगंज जं., जौनपुर जं.,वाराणसी जं., वाराणसी सिटी,ओंरिहार जं., गाजीपुर सिटी, युसुफपुर, बलिया, सुरेमनपुर, छपरा, दिघवाड़ा, हाजीपुर जं. तथा मुजफ्फरपुर जं.स्टेशनों पर रुकेगी। 

दिल्ली-दरभंगा समर स्पेशल ट्रेन- 

ये रेलगाड़ी 26 अप्रैल को दिल्‍ली से रात् 11 बजे प्रस्‍थान कर अगले दिन रात 11 बजे दरभंगा पहुंचेगी। रास्ते में यह रेलगाड़ी मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहान पुर, लखनऊ, बाराबंकी जं., गोंडा, मनकापुर जं.,बभनान, बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, देवरिया सदर, भटनी जं., भाटपर रानी, मैरवा, सिवान जं., छपरा, हाजीपुर जं., मुजफ्फरपुर जं.,ढोली, समस्तीपुर जं, हैयाघाट एवं लहरिया सराय स्टेशनों पर रुकेगी।

(04070) नई दिल्ली सीतामढ़ी समर स्पेशल रेलगाड़ी-

ये ट्रेन 26 अप्रैल को नई दिल्ली से रात 11.55 बजे प्रस्थान करके तीसरे दिन तड़के 02.10 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी। रास्ते में यह रेलगाड़ी मुरादाबाद, बरेली,शाहजहांपुर, हरदोई, आलम नगर, लखनऊ, बाराबंकी जं., रुदौली, फैजाबाद जं., अयोध्या, गोशैनगंज, अकबरपुर, शाहगंज जं., जौनपुर जं.,वाराणसी जं., वाराणसी सिटी, ओंरिहार जं., गाजीपुर सिटी, युसुफपुर, बलिया, सुरेमनपुर, छपरा, दिघवाड़ा, हाजीपुर जं. तथा मुजफ्फरपुर जं.स्टेशनों पर ठहरेगी।

गाइडलाइन के मुताबिक ट्रेनों में सफर के दौरान मास्क लगाना जरूरी है अगर कोई यात्री बिना मास्क के दिखता है तो उससे फाइन भी वसूला जा रहा है साथ ही ट्रेनों में कोरोना की गाइडलाइन का सख्ती से पालन किया जा रहा है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।