लाइव टीवी

विदेश जाने के लिए करना होगा और इंतजार, अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक 31 जनवरी तक बढ़ी

Updated Dec 30, 2020 | 17:49 IST

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक 31 जनवरी तक बढ़ा दी गई है।

Loading ...
अंतरराष्ट्रीय उड़ान फिर सस्पेंड

नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने बुधवार को भारत से अंतरराष्ट्रीय उड़ान पर निलंबन 31 जनवरी तक बढ़ा दिया है। एक आधिकारिक बयान में कहा गया, यह प्रतिबंध अंतरराष्ट्रीय ऑल-कार्गो परिचालन और डीजीसीए (नागरिक उड्डयन महानिदेशालय) द्वारा अनुमोदित उड़ानों पर लागू नहीं होगा। बयान में कहा गया, हालांकि, अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को सक्षम अधिकारी द्वारा चुनिंदा मार्गों पर केस-टू-केस बेसिस पर अनुमति दी जा सकती है।

हाल में भारत ने कई देशों के साथ 'एयर बबल' समझौते किए हैं जिसके तहत उड़ानों का परिचालन हो रहा है। इस प्रकार की व्यवस्था दोनों देशों के नागरिकों को एक दूसरे के देश में यात्रा करने की अनुमति देती है।

कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन के चलते 25 मार्च से यात्री हवाई सेवाओं पर रोक लगा दी गई थी। हालांकि, घरेलू उड़ान सेवाएं 25 मई से फिर से शुरू कर दी गई।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।