लाइव टीवी

IRCTC ने खाने की कीमत बदली, अब नाश्ते-खाने के लिए इतने रुपये होंगे खर्च

Updated Dec 24, 2019 | 12:22 IST

IRCTC Food Menu Rates: आईआरसीटीसी ने अपने खाने और नास्ते की कीमतों में बदलाव किया है। कीमतें बढ़ने के बाद आईआरसीटीसी के शेयर में भी उछाल आया है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspBCCL
आईआरसीटीसी ने बढ़ाई खाने की कीमतें
मुख्य बातें
  • आईआरसीटीसी ने मील और नाश्ते की कीमतों में बदलाव कर दिया है।
  • स्टैंडर्ड मील की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद आरआईसीटीसी के शेयर में भी इजाफा हुआ है।
  • आईआरसीटीसी के शेयर में 3 फीसदी तक इजाफा हुआ है।

नई दिल्ली: रेल मंत्रालय ने विभिन्न रेलवे स्टेशन पर स्टैंडर्ड भोजन की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। इंडियानइंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन ने बताया, 'रेल मंत्रालय ने विभिन्न रेलवे स्टेशन पर स्टैंडर्ड मील की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है।' कीमतों में बदलाव एक्सप्रेस/मेल ट्रेन में किया गया है। रेल मंत्रालय की घोषणा के बाद आईआरसीटीसी के शेयर में उझाल आया है और वह 3.2 फीसदी बढ़कर 892.15 रुपये तक पहुंच गया। 

23 दिसंबर 2019 को इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन द्वारा कहा गया है कि उन्होंने रिवाइज मेन्यू और स्टैंडर्ड मील पर टैरिफ में बढ़ोतरी पर स्पष्टीकरण मांगा है। 

IRCTC Food Menu Rates: एक्सप्रेस/मेल ट्रेन में इतने रुपये करने होंगे खाने पर खर्च

  • वेज ब्रेकफास्ट- 35 रुपये
  • नॉन वेज ब्रेकफास्ट- 45 रुपये 
  • स्टैंडर्ड वेज मील- 70 रुपये 
  • स्टैंडर्ड मील (एग करी)- 80 रुपये
  • स्टैंडर्ड मील ( चिकन करी)- 120 रुपये 
  • वेज बिरयानी (350 ग्राम)- 70 रुपये 
  • एग बिरयानी (350 ग्राम)- 80 रुपये
  • चिकन बिरयानी (350 ग्राम)- 100 रुपये
  • स्नैक मील (350 ग्राम)- 50 रुपये 

ये सभी रेट्स जीएसटी सहित हैं। रेल मंत्रालय के सर्कुलर में यह भी कहा गया है कि स्टैंडर्ड आइटम के मेनू, जनता भोजन के मेनू व टैरिफ और अन्य मेल / एक्सप्रेस ट्रेनों में अन्य सभी निर्देश स्थिर इकाइयों के लिए पर उसी प्रकार से लागू होंगे।

इसके अतिरिक्त एसी फर्स्ड और सेकेंड क्लास व राजधानी, शताब्दी और दुरंतो एक्सप्रेस के थर्ड एसी में सुबह के नास्ते के लिए क्रमशः 140 रुपये और 105 रुपये खर्च करने होंगे। वहीं दोपहर और रात के खाने के लिए, एसी फर्स्ट क्लास में 245 रुपये, सेकेंड क्लास में 185 रुपये और राजधानी, शताब्दी और दुरंतो ट्रेनों में थर्ड एसी के लिए 185 रुपये खर्च करने होंगे।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।