IRCTC Tatkal Ticket Booking Online: यात्रा से एक या दो दिन पहले यात्री तत्काल टिकट (Tatkal ticket) बुक कर सकते हैं। इसके लिए आपको पहले से ध्यान रखना होता है कि ट्रेन कि तत्काल बुकिंग कब शुरू होगी। तत्काल टिकट बुक करने का तरीका जनरल टिकट की तरह ही है, लेकिन इसमें आपको टाइम और तत्काल कैटेगरी का खास ध्यान रखना होता है। मालूम हो कि ट्रेन के शुरू होने से कुछ निश्चित घंटे पहले तत्काल टिकट की बुकिंग शुरू होती है। आप ऑनलाइन आसानी से तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं।
आइए जानते हैं इसका प्रोसेस-
आप भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (IRCTC) की आधिकारिक वेबसाइट (https://irctc.co.in) पर जाकर तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं।
सबसे पहले आप IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लॉग इन करें। तत्काल ई-टिकट पर प्रति पैसेंजर नेम रिकॉर्ड (PNR) सिर्फ 4 यात्रियों को बुक कर सकते हैं।
इसके बाद आप अपना गंतव्य चुनें और अपनी यात्रा की तिथि का चयन करें।
'submit' बटन पर क्लिक करें और कोटा विकल्प में 'तत्काल' चुनें।
इसके बाद किसी भी ट्रेन के लिए आज की तारीख के लिए 'अभी बुक करें' पर क्लिक करें।
अब आपसे पूछी गई सारी जानकारी भरें, जैसे- नाम, आयु, लिंग, सीट प्रेफरेंस।
अब कैप्चा कोड दर्ज करें और अंत में आप टिकट के लिए ऑनलाइन भुगतान करें।