लाइव टीवी

ज्वेलरी की दुकानें खुलीं, पर धंधा काफी मंदा, जानिए अभी देशभर में क्या है सोना का भाव

Jewelry shops open, business is very slow, know what is gold price in India right now
Updated May 10, 2020 | 18:27 IST

jewelry news: ग्रीन जोन में सोने और ज्वेलरी की दुकानें खुल गई हैं लेकिन कारोबार काफी सुस्त है। काफी कम बिक्री हो रही है। देश भर में अभी सोने का भाव क्या चल रहा है।

Loading ...
Jewelry shops open, business is very slow, know what is gold price in India right now Jewelry shops open, business is very slow, know what is gold price in India right now
ज्वेलरी की दुकानें खुलीं, लेकिन बिक्री काफी कम है (फोटो सौजन्य-Pixabay.com)
मुख्य बातें
  • सरकार ने तीसरे लॉकडाउन के दौरान दुकानें खोलने की अनुमति दी है
  • कुछ राज्यों में आभूषण कारोबारियों ने अपनी दुकानें खोली हैं
  • इन खुदरा कारोबारियों की बिक्री मात्र 20 से 25% है

मुंबई : कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन ने आम लोगों की जेबों पर बुरा असर डाला है। उसकी कमाई घट गई है। क्योंकि आर्थिक गतिविधियां ठप हैं। तीसरे लॉकडाउन में सरकार ने कारोबार को लेकर ढील दी है। जिन इलाकों में कोरोना से मरीज नहीं हैं वहां दुकानें खोलने की छूट दे गई है। इसी तरह ग्रीन जोन सोने और ज्वेलरी की दुकानें भी खोलनी शुरू कर दी है। लेकिन गहनों और ज्वेलरी खरीदने में लोग दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। इससे साफ पता चलता है कि लोग अपनी कमाई को लेकर चिंतिति है वे गहने और जेबरात पर खर्च करना नहीं चाहते हैं। कारोबारियों ने बताया कि बिक्री में काफी गिरावट है। सामान्य बिक्री की तुलना में मात्र 20 से 25% रह गई है।

खुदरा कारोबारियों की बिक्री मात्र 25%
अखिल भारतीय रत्न एवं आभूषण घरेलू परिषद (जीजेएफ) के चेयरमैन अनंत पद्मनाभन ने कहा कि पिछले एक सप्ताह के दौरान लोकल ऑथिरिटी से अनुमति के बाद कुछ राज्यों में आभूषण कारोबारियों ने अपनी दुकानें खोली हैं। उन्होंने कहा कि इन खुदरा कारोबारियों की बिक्री मात्र 20 से 25% है। इनके पास लोग शादी-ब्याह की खरीदारी के लिए आ रहे हैं, क्योंकि सोने का भाव चढ़ रहा है। इसके अलावा कुछ लोगों ने अक्षय तृतीया पर सोने का ऑनलाइन ऑर्डर बुक किया था। अब वे दुकानों पर आकर डिलिवरी ले रहे हैं।

सोना का भाव 45,000 रुपए प्रति 10 ग्राम
उन्होंने बताया कि देश में इस समय सोना 45,000 रुपए प्रति 10 ग्राम पर चल रहा है। पद्मनाभन ने कहा कि हमारी निगाह इस बात पर है कि 18 मई तक कोविड-19 की क्या स्थिति रहती और सरकार इस बारे में क्या फैसला लेती है। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में सर्राफा कारोबारियों ने दुकानें खोलने की अनुमति के लिए लोकल अधिकारियों से संपर्क किया है। उन्होंने कहा कि हम सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार इस महामारी पर अंकुश के लिए सभी एहतियाती कदम उठाएंगे।

कल्याण ज्वेलर्स पिछले सप्ताह से 10 स्टोर खोले
इस बीच, कल्याण ज्वेलर्स ने राज्य सरकारों से अनुमति मिलने के बाद पिछले सप्ताह अपने 10 स्टोर खोल लिए हैं। इनमें एक-एक स्टोर ओड़िशा, असम और पुडुचेरी तथा 7 कर्नाटक में हैं। कल्याण ज्वेलर्स के कार्यकारी निदेशक रमेश कल्याणरमन ने कहा कि हमने पिछले सप्ताह से 10 स्टोर खोले हैं। कोविड-19 के मद्देनजर हमने सामाजिक दूरी और हैंड सैनिटाइजेशन जैसे सभी आवश्यक कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि स्थानीय सरकारों से विचार-विमर्श के बाद ये स्टोर खोले गए हैं। अभी हमारे यहां शादी-विवाह के लिए खरीदारी हो रही है। पश्चिम एशिया में 34 स्टोर, यूएई में 13 स्टोर खुले
उन्होंने कहा कि कंपनी के पास उपभोक्ताओं की मांग को पूरा करने के लिए पर्याप्त स्टॉक है। उन्होंने कहा कि स्थानीय सरकारों की अनुमति मिलने के बाद हम अपने सभी स्टोरे खोलेंगे। सारे स्टोर खुलने के बाद हमें उम्मीद है कि एक महीने में हम सामान्य कारोबार की स्थिति में पहुंच जाएंगे। कल्याणरमन ने कहा कि कंपनी के पश्चिम एशिया में 34 स्टोर हैं। संयुक्त अरब अमीरात और कतर में कंपनी के 13 स्टोर खुल गए हैं।(pic-unsplash.com)

सेंको गोल्ड एंड डायमंड्स ग्रीन और ऑरेंज इलाकों में सभी स्टोर खोले
सेंको गोल्ड एंड डायमंड्स ने भी चार राज्यों पश्चिम बंगाल, ओडि़शा, असम और कर्नाटक के ग्रीन और ऑरेंज इलाकों में अपने सभी स्टोर खोल लिए हैं। कंपनी का मुख्यालय कोलकाता में है। कंपनी का इरादा सभी स्थानों पर अपने स्टोर चरणबद्ध तरीके से शुरू करने का है। सेंको गोल्ड एंड डायमंड्स के कार्यकारी निदेशक सुवांका सेन ने कहा कि हमने स्थानीय अधिकारियों से अनुमति के बाद चार राज्यों में अपने स्टोर खोल लिए हैं। हम अपने स्टोरों पर साफ-सफाई और सुरक्षा के सभी दिशानिर्देशों का अनुपालन कर रहे हैं।

तनिष्क भी देश भर में 328 स्टोर खोलेगी
इस बीच, टाटा समूह के आभूष ब्रांड तनिष्क ने शनिवार को घोषणा की कि वह चरणबद्ध तरीके से देशभर में अपने 328 स्टोर खोलेगी। कंपनी ने इसकी शुरुआत रविवार को 50 स्टोरों के साथ की है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।