लाइव टीवी

2021 में आईटी सेक्टर में नौकरियों की बहार, 44 लाख से अधिक प्रोफेशनल्स की होगी हायरिंग

Updated Feb 16, 2021 | 18:02 IST

NASSCOM के सर्वे के अनुसार आईटी सेक्टर के 95% सीईओ को उम्मीद है कि 2021 में इस सेक्टर में नौकरियों की बहार आ जाएगी।

Loading ...
आईटी सेक्टर में इस साल नई नौकरियां बढ़ेंगी

मुंबई: NASSCOM के सर्वे के अनुसार आईटी सेक्टर के 95% सीईओ को उम्मीद है कि पिछले साल की तुलना में 2021 में भर्ती बेहतर होगी। 67% से अधिक सीईओ का मानना है कि वित्त वर्ष 20 की तुलना में यह सेक्टर वित्त वर्ष 21 में बेहतर प्रदर्शन करने वाला है। NASSCOM ने वित्त वर्ष 2020-21 (वित्त वर्ष 21) में 2.3% पर सूचना सेवा सेक्टर की राजस्व वृद्धि का अनुमान लगाया। यह अनुमान है कि वित्त वर्ष 20 में 190 अरब डॉलर की तुलना में वित्त वर्ष 21 में आईटी कंपनियों का राजस्व 194 बिलियन डॉलर हो गया। वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी छमाही में टॉप भारतीय आईटी कंपनियों ने विश्लेषकों के अनुमान से बेहतर प्रदर्शन किया। 

यह वृद्धि महामारी वर्ष में डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन और कंपनियों द्वारा तकनीक अपनाने में तेजी की वजह से हुई है। आईटी उद्योग निकाय ने अपनी रणनीतिक समीक्षा 2021 में कहा ‘नई दुनिया: द फ्यूचर इज वर्चुअल’ डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन और डिजिटल अभ्यास में एलाइमेंट करने में आईटी सेक्टर में वृद्धि का काफी हद तक योगदान था। डिजिटल खर्च ने आईटी इंडस्ट्री के राजस्व का 28-30% योगदान दिया।

पूरे वर्ष के दौरान कोविड-19 व्यवधान के बावजूद इस सेक्टर ने राष्ट्रीय सकल घरेलू उत्पाद में करीब 8% के सापेक्ष योगदान दिया। इसने सर्विस निर्यात में 52% सापेक्ष हिस्सेदारी, अप्रैल से सितंबर 2020 तक कुल प्रत्यक्ष विदेशी निवेश में 50% का योगदान दिया। आईटी में राजस्व वृद्धि मुख्य रूप से ई-कॉमर्स से हुई, जो 4.8% बढ़कर 57 बिलियन डॉलर हो गई, इसके बाद हार्डवेयर सेगमेंट में 4.1% की वृद्धि हुई, जिसने 16 बिलियन डॉलर का राजस्व बढ़ाया।

आईटी कंपनियां भी मैनपावर की नेट रिक्रूटर्स थीं, यहां तक कि अन्य सेक्टरों की कई कंपनियों ने कर्मचारियों को स्कोर में रखा। वित्त वर्ष 21 में इस सेक्टर में 138,000 नए कर्मचारियों के रूप में काम करने की संभावना है। इस इंडस्ट्री को वित्त वर्ष 21 के अंत तक 4.47 मिलियन रोजगार देने का अनुमान है।
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।