लाइव टीवी

भारत की 8वीं सबसे मूल्यवान फर्म बनी अडानी की ये कंपनी, टॉप-10 से बाहर हुई LIC

Updated Aug 30, 2022 | 17:52 IST

Adani Transmission Share Price: पिछले एक महीने में अडानी ट्रांसमिशन के शेयरों में 27 फीसदी की तेजी आई है। पिछले छह महीनों में स्टॉक 84 फीसदी चढ़ गया है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspBCCL
बड़ी कामयाबी: टॉप 10 में शामिल हुई गौतम अडानी की ये कंपनी
मुख्य बातें
  • अडानी ट्रांसमिशन लिमिटेड ने इस महीने की शुरुआत में 30 जून को समाप्त तिमाही के परिणाम घोषित किए थे।
  • जून तिमाही में कंपनी का टैक्स के बाद समेकित शुद्ध लाभ (PAT) 168.46 करोड़ रुपये था।
  • एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी का समेकित पीएटी 433.24 करोड़ रुपये था।

नई दिल्ली। भारत की सबसे बड़ी पावर ट्रांसमिशन कंपनी अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) ने मंगलवार को बड़ी कामयाबी हासिल की है। अडानी ट्रांसमिशन अब देश की टॉप 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों के एलीट क्लब में शामिल हो गई है। 4.4 ट्रिलियन रुपये के मार्केट कैप के साथ, गौतम अडानी (Gautam Adani) के नेतृत्व वाली पावर ट्रांसमिशन कंपनी भारत की आठवीं सबसे मूल्यवान कंपनी बन गई है।

टॉप-10 से बाहर हुई एलआईसी
अडानी ट्रांसमिशन की एंट्री के साथ ही भारत की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) शीर्ष 10 सबसे मूल्यवान भारतीय फर्मों की प्रतिष्ठित लिस्ट से बाहर हो गई है। अडानी ट्रांसमिशन की वैल्यू अब हाउसिंग फाइनेंस कंपनी - हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन (HDFC) से अधिक हो गई है। एचडीएफसी का मार्केट कैप 4.31 ट्रिलियन रुपये है। एलआईसी का मूल्य 4.26 ट्रिलियन रुपये है, नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी बजाज फाइनेंस का 4.33 ट्रिलियन रुपये और दूरसंचार सेवा प्रदाता भारती एयरटेल का मार्केट कैप 4.12 ट्रिलियन रुपये हो गया है।

कॉलेज ड्रॉप आउट थे गौतम अडानी, दो बार दिया मौत को चकमा, आज रच दिया इतिहास

ये हैं भारत की टॉप-10 कंपनियां
मार्केट कैप के मामले में भारत में शीर्ष 10 कंपनियां अब रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, अदानी ट्रांसमिशन, एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस हैं।

अडानी ट्रांसमिशन के शेयर में शानदार उछाल
आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर अडानी ट्रांसमिशन का शेयर (Adani Transmission Share Price) 117.55 अंक (3.05 फीसदी) उछाल के साथ 3971.65 के स्तर पर बंद हुआ। शुरुआती कारोबार में यह 3900.00 पर खुला और पिछले कारोबारी सत्र में यह 3854.10 पर बंद हुआ था। इस बीच एलआईसी के शेयर मंगलवार को 674 रुपये के करीब कारोबार कर रहे थे। 949 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले इसमें 30 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।

Warren Buffett Birthday: अरबों के मालिक हैं बफेट, उनके ये महान कोट्स करेंगे आपकी जिंदगी आसान

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।