लाइव टीवी

करीब आ रही है ITR दाखिल करने की अंतिम तारीख, ऐसे डाउनलोड करें Form 26AS

Updated Dec 14, 2021 | 10:12 IST

करदाताओं के लिए फॉर्म Form 26AS के बारे में जानना महत्वपूर्ण है। फॉर्म 26 एएस एक महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है। यह आपके द्वारा सालाना भरे गए टैक्स का स्टेटमेंट होता है।

Loading ...
ऐसे डाउनलोड करें Form 26AS (Pic: iStock)
मुख्य बातें
  • आयकर विभाग के नए पोर्टल पर इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइलिंग को आसान बना दिया है।
  • नए पोर्टल में फॉर्म 26AS डाउनलोड करना आसान हो गया है।
  • फॉर्म 26AS मूल रूप से टैक्स क्रेडिट स्टेटमेंट होता है।

Form 26AS: करदाताओं को इस बात का ध्यान देना चाहिए कि AY22 के लिए आयकर रिटर्न (ITR) फाइल करने की समय सीमा 31 दिसंबर, 2021 है। जिन्होंने पहले ही आकलन वर्ष 2021-22 (AY22) के लिए आईटीआर दाखिल कर दिया है, या उसे जमा करने के लिए जानकारी संकलित कर चुके हैं, वे जानते हैं कि फॉर्म 26AS (Form 26AS) क्या है। 

क्या है फॉर्म 26AS? (What is Form 26AS)
महत्वपूर्ण आयकर रिपोर्टिंग दस्तावेज फॉर्म 26एएस अलग-अलग स्रोतों से करदाताओं की आय पर कर कटौती या भुगतान जैसे विभिन्न विवरण दिखाता है। यह मूल रूप से असेसी का टैक्स क्रेडिट स्टेटमेंट है। इसमें स्रोत पर कर कटौती (TDS), स्रोत पर कर एकत्र (TCS), अग्रिम कर या स्व-मूल्यांकन कर का भुगतान, नियमित कर, प्राप्त कर वापसी, आकलन वर्ष के विवरण आदि शामिल होता है। फॉर्म 26एएस के दायरे का विस्तार किया गया है ताकि इसमें फॉरन रेमिटेंस, म्यूचुअल फंड खरीद, डिविडेंड, धनवापसी विवरण इत्यादि जैसे अधिक विवरण शामिल किए जा सकें।

यह भी पढ़ें: इनकम टैक्स रिटर्न भरने के लिए नया फॉर्म 26AS, टैक्सपेयर्स का फेसलेस मददगार

7 जून 2021 को आयकर (IT) विभाग द्वारा लॉन्च की गई (www.incometax.gov.in) नई फाइलिंग वेबसाइट ने फॉर्म 26AS के डाउनलोड को भी सरल बना दिया है।

आइए जानते हैं AY22 के लिए फॉर्म 26AS कैसे डाउनलोड करें (How to download Form 26AS for AY22)-

  1. सबसे पहले आयकर विभाग की नई वेबसाइट (incometax.gov.in) पर लॉग इन करें। होम पेज के ऊपर दाईं ओर 'Login' का विकल्प मिलेगा।
  2. अब 'e-file' मेनू पर जाएं और 'View Form 26 AS (Tax Credit)' लिंक पर क्लिक करें।
  3. डिस्क्लेमर को ध्यान से पढ़ें और 'Confirm' बटन पर क्लिक करें।
  4. अब आपको टीडीएस-सीपीसी वेबसाइट पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा।
  5. यहां उपयोगों की स्वीकृति के लिए सहमत हों और 'Proceed' विकल्प पर क्लिक करें।
  6. अब 'टैक्स क्रेडिट देखें (फॉर्म 26AS)' विकल्प पर क्लिक करें।
  7. आकलन वर्ष का चयन करें।
  8. 'व्यू टाइप' (HTML, Text or PDF) चुनें।
  9. 'देखें/डाउनलोड करें' पर क्लिक करें।
  10. अब आपको आपका फॉर्म 26AS कंप्यूटर मॉनीटर या सेल फोन की स्क्रीन पर दिख जाएगा।
  11. फॉर्म 26AS को भविष्य में उपयोग के लिए डाउनलोड करें और सेव करें।

 

यह भी पढ़ें: FY 21: 26 AS में टीडीएस अपडेशन ना होने की शिकायत, इस तरह अपने नियोक्ता से मिलें

फॉर्म 26AS को PDF के रूप में डाउनलोड करने के लिए, टैक्स क्रेडिट स्टेटमेंट को PDF के रूप में एक्सपोर्ट कर सकते हैं। इसके लिए HTML के रूप में देखें > 'PDF के रूप में निर्यात करें' पर क्लिक करें।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।