लाइव टीवी

National Health Insurance: क्या है नेशनल हेल्थ इंश्योरेंस, जानिए इसके फायदे

Updated Jun 23, 2020 | 14:27 IST

National Health Insurance: राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा भारत की एक सबसे पुरानी बीमा प्रदाता कंपनी है इसे 1906 में स्थापित किया गया था जो केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जाती है।

Loading ...
नेशनल हेल्थ इंश्योरेंस
मुख्य बातें
  • नेशनल हेल्थ इंश्योरेंस एक सरकारी बीमा पॉलिसी योजना है
  • इसकी विशेषता ये है कि यह जीवन काल के लिए रीन्यूएबल होता है
  • यह भारत की सबसे पुरानी बीमा प्रदाता कंपनी है

बाजार में कई बीमा कंपनियां हैं जो ग्राहकों को हेल्थ इंश्योरेंस का लाभ देती हैं। प्राइवेट कंपनियों की तो भरमार है लेकिन कई सरकारी बीमा कंपनियां भी हैं जो लोगों को बेहतर हेल्थ इंश्योरेंस से जुड़ी बेहतर सुविधाए दे रहे हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा एक सरकारी योजना है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा भारत की एक सबसे पुरानी बीमा प्रदाता कंपनी है इसे 1906 में स्थापित किया गया था जो केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जाती है। इसके तहत आम नागरिकों को स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिया जाता है। इसका फायदा ये है कि आप अपने पूरे जीवनकाल में इस पॉलिसी का लाभ ले सकते हैं।  

अगर कोई हेल्थ कवरेज लेना चाहता है तो उसके लिए नेशनल हेल्थ इंश्योरेंस बेहतर च्वाइस हो सकती है। नेशनल हेल्थ इंश्योरेंस प्लान को लोगों की बीमा जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है ताकि कोई भी किसी भी प्रकार के बीमा को ऑनलाइन खरीद सकता है। इसे पूरे भारत में लागू किया गया है और पूरे भारत में कहीं से भी कोई भी कैशलेश इस प्लान का फायदा उठा सकता है।

इसके कई फीचर्स ऐसे हैं जो बेहद यूजर फ्रेंडली हैं यही कारण है कि इसकी पॉपुलैरिटी भी बाकी इंश्योरेंस प्लान के मुकाबले ज्यादा है। टैक्स बेनिफिट, कैशलेस बिनिफिट, एड-ऑन कवर्स, ओवरसीज कवरेज आदि ये सभी नेशनल हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी के कुछ आकर्षक फीचर्स हैं। पूरे भारत में इसके नेटवर्क 6000 से भी ज्यादा हॉस्पीटल में है। ये जीवनभर तक रीन्यूएबल है।

नेशनल हेल्थ इंश्योरेंस प्लान्स की सूची

  • नेशनल मेडिक्लेम प्लस पॉलिसी
  • नेशनल मेडिक्लेम इंडिविजुअल पॉलिसी
  • नेशनल सीनियर सिटीजन मेडिक्लेम पॉलिसी
  • परिवार मेडिक्लेम पॉलिसी फॉर फैमिली
  • नेशनल परिवार मेडिक्लेम पॉलिसी
  • नेशनल क्रिटिकल इलनेस पॉलिसी
  • वरिष्ठ मेडिक्लेम पॉलिसी फॉर सीनियर सिटीजन
  • नेशनल ओवरसीज मेडिक्लेम पॉलिसी
  • विद्यार्थी मेडिक्लेम पॉलिसी फॉर स्टूडेंट

इसमें हर अलग-अलग पॉलिसी के अपने-अपने फायदे और विशेषताएं हैं-

  • परिवार मेडिक्लेम पॉलिसी केवल बीमारी या एलोपैथिक उपचार के लिए कवरेज प्रदान करता है। यह पति-पत्नी और दो बच्चों सहित पूरे परिवार को सुरक्षा प्रदान करता है।
  • नेशनल मेडिक्लेम पॉलिसी, पॉलिसी अवधि के दौरान बीमित व्यक्ति द्वारा बीमारी या चोट के उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती खर्च को कवर करता है।
  • नेशनल क्रिटिकल इलनेस पॉलिसी के तहत 11 प्रकार के क्रिटिकल इलनेस कवर किए जाते हैं।
  • ओवरसीज मेडिक्लेम पॉलिसी के तहत व्यापार, हॉलीडेज, स्टडीज, कॉर्पोरेट फ्रीक्वेंट ट्रैवलर को मेडिक्लेम की सुरक्षा प्रदान करती है। 
  • नेशनल परिवार मेडिक्लेम प्लस के जरिए पति-पत्नी, बच्चों और माता-पिता को कवरेज दिया जाता है। यह जीवन काल के लिए रीन्यूएबल होता है।

नेशनल हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम के प्रोसेस भी अलग-अलग हैं। नेशनल हेल्थ इंश्योरेंस कैशलेस और रीइंबर्समेंट क्लेम दोनों तरह की फैसिलिटी देता है। 

कैशलेस क्लेम
इस तरह के क्लेम का फायदा केवल उन्हीं हॉस्पीटल में मिलता है जो बीमा कंपनियों का खुद का हॉस्पीटल होता है। इसके लिए बीमाधारक को हॉस्पीटल में एडमिट होने के 72 घंटे पहले सूचित करना होता है। अगर इमरजेंसी की अवस्था हो तो 24 घंटे पहले सूचित करना जरूरी है। क्लेम फॉर्म के साथ ही जरूरी कागजात की प्रति जमा करानी होगी।

रीइंबर्समेंट क्लेम
इस तरह के क्लेम में बीमाधारकों को शुरुआत में ही हॉस्पीटल का बिल जमा कर देना होता है और बाद में रीइंबर्समेंट क्लेम रजिस्टर कर सकते हैं। उसे हॉस्पीटलाइजेशन के बारे में मेल, फैक्स या लिखित में सूचित करना होता है।  

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।