लाइव टीवी

पर्सनल लोन बनाम गोल्ड लोन: कौन है बेहतर, जानिए 5 लाख रुपए के लोन के EMI में अंतर

Updated Nov 28, 2020 | 11:51 IST

पर्सनल लोन और गोल्ड लोन, दोनों ही काफी लोकप्रिय लोन विकल्प हैं। लेकिन यहां जानिए कौन आपके लिए बेहतर होगा। 

Loading ...
पर्सनल लोन vs गोल्ड लोन

पर्सनल लोन और गोल्ड लोन, दोनों ही काफी लोकप्रिय लोन विकल्प हैं क्योंकि उधारकर्ताओं को यह आसानी से मिल सकता है। इन दोनों की अपनी विशेषताएं और फायदे होते हैं। किसी भी लोन की EMI राशि उसके इंटरेस्ट रेट के आधार पर निर्धारित की जाती है। इंटरेस्ट रेट्स की अगर बात करें, तो गोल्ड लोन पर्सनल लोन से अक्सर थोड़ा सस्ता होता है। लेकिन एक सेक्युरिटाइज्ड लोन होने के चलते, गोल्ड लोन की राशि गिरवी रखे सोने की वैल्यू पर निर्भर करता है।

जब गोल्ड लोन की बात आती है तो आप आमतौर पर अपने गिरवी रखे सोने के लोन-टू-वैल्यू (LTV) अनुपात के रूप में 75% तक उधार ले सकते हैं। सरकार ने 31 मार्च, 2021, तक अस्थायी रूप से गोल्ड लोन पर LTV बढ़ाकर 90% कर दिया है। लेकिन समझने वाली बात यह है की आपके पास अगर उतना सोना नहीं है जिसे गिरवी रख कर आप अपनी जरूरतों को पूरा कर पाएं या आप अपना सोना गिरवी नहीं रखना चाहते, तो आपको पर्सनल लोन से ज्यादा मदद मिल सकती है। लेकिन ध्यान रहे सबसे सस्ता पर्सनल लोन अक्सर उन्ही को मिलता है जिनकी आय नियमित हो और जिनका क्रेडिट स्कोर 750-800 से अधिक हो। 

तो अपने लिए कोई विकल्प चुनने से पहले, ब्याज दरों, प्रोसेसिंग फी, प्रीपेमेंट चार्जेज, आदि के संदर्भ में दोनों की तुलना करना सुनिश्चित करें। तो चलिए अब भारत के टॉप 15 बैंकों द्वारा पेश किए गए लेटेस्ट पर्सनल लोन और गोल्ड लोन की ब्याज दरों पर एक नजर डालें। यहां हमने इन सभी बैंकों के दोनों लोन विकल्पों की अनुमानित EMI राशि भी बता रहे हैं जिसे 5 लाख रुपए की लोन राशि पर 3 वर्षों के टेन्योर के आधार पर कैलकुलेट किया गया है। ध्यान रहे, आपकी स्वीकृत ब्याज दर, लोन राशि, लोन प्रोडक्ट, लोन अवधि, आपकी आयु, लिंग, क्रेडिट स्कोर, आदि के आधार पर आपका EMI अमाउंट अलग हो सकता है।

               पर्सनल लोन बनाम गोल्ड लोन (ब्याज दर और EMI)

EMI कैलकुलेशन के लिए दोनों लोन विकल्पों के न्यूनतम उपलब्ध ब्याज दर 5 लाख रुपए के लोन अमाउंट और 3 वर्षों के लोन टेन्योर कंसीडर किया गया है।

बैंक पर्सनल लोन पर्सनल लोन गोल्ड लोन गोल्ड लोन
  इंटरेस्ट रेट (प्रति वर्ष) EMI (3 साल टेन्योर) इंटरेस्ट रेट (प्रति वर्ष ) (3 साल टेन्योर)
यूनियन बैंक 8.90% Rs. 15,877 8.85% Rs. 15,865
पीएनबी 8.95% Rs. 15,888 8.75% Rs. 15,842
सेंट्रल बैंक 8.95% Rs. 15,888 9.05% Rs. 15,912
इंडियन बैंक 9.05% Rs. 15,912 8.50% Rs. 15, 784
भारतीय स्टेट बैंक 9.55% Rs. 16,028 7.35% Rs. 15,519
बैंक ऑफ महाराष्ट्र 9.60% Rs. 16,040 7.50% Rs. 15,553
यूको बैंक 10.05% Rs. 16,145 8.50% Rs. 15,784
बैंक ऑफ़ बड़ौदा 10.10% Rs. 16,157 9.60% Rs. 16,040
एचडीएफसी बैंक 10.75% Rs. 16,310 11.00% Rs. 16,369
कोटक बैंक 10.75% Rs. 16,310 10.50% Rs. 16,251
आईओबी 10.80% Rs. 16,322 9.25% Rs. 15,958
पंजाब एंड सिंध बैंक 11.10% Rs. 16,399 7.00% Rs. 15,439
केनरा बैंक 11.25% Rs. 16,429 7.65% Rs. 15,588
आईसीआईसीआई बैंक 11.25% Rs. 16,429 10.00% Rs. 16,134
बैंक ऑफ इंडिया 11.35% Rs. 16,452 7.35% Rs. 15,519

डिस्क्लेमर: 15 बीएसई-लिस्टेड पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर बैंकों के पर्सनल और गोल्ड लोन के लोएस्ट अवेलेबल इंटरेस्ट दरों को इस टेबल में कंसीडर किया गया है। जिन बैंकों की वेबसाइट पर इनफार्मेशन नहीं उपलब्ध हैं उन्हें इंक्लूड नहीं किया गया है। डाटा सभी बैंकों की वेबसाइट्स से 26 नवंबर 2020 को लिया गया है। यह लिस्ट बैंकों के सबसे कम पर्सनल लोन इंटरेस्ट दर के आधार पर बनाया गया है। EMI कैलकुलेशन के लिए 5 लाख रुपए की लोन राशि और 3 वर्षों का लोन टेन्योर लिया गया है। किसी अन्य शुल्क को EMI कैलकुलेशन के लिए इस्तेमाल नहीं किया गया है। तालिका में उल्लिखित ब्याज और प्रभार सांकेतिक हैं और यह बैंक के नियमों और शर्तों के आधार पर भिन्न हो सकते हैं। यह डाटा बैंकबाजार डॉट कॉम के द्वारा संकलित किया गया है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।