Petrol/Diesel Price Today, 25 August 2020 : पेट्रोल डीजल आम लोगों की जिंदगी का अहम हिस्सा है। इससे उनके जीवन पर काफी असर पड़ता है। इसलिए इसकी बढ़ती घटती कीमतों पर सबकी नजर होती है। मंगलवार को लगातार छठे दिन पेट्रोल के दाम में बढ़ोतरी हुई है। हालांकि डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। तेल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल के दाम में मंगलवार को दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में 11 पैसे जबकि चेन्नई में 09 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की। पेट्रोल के दाम में लगातार 10 दिनों में सिर्फ एक दिन को छोड़ बाकी 09 दिन बढ़ोतरी की गई है और इन 09 दिनों में देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 1.30 रुपए प्रति लीटर महंगा हो गया है।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत बढ़कर क्रमश: 81.73 रुपए, 83.24 रुपए, 88.39 रुपए और 84.73 रुपए प्रति लीटर हो गई। हालांकि, चारों महानगरों में डीजल की कीमत क्रमश: 73.56 रुपए, 77.06 रुपए, 80.11 रुपए और 78.86 रुपए प्रति लीटर पर स्थिर बनी हुई है।
उधर, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में लगातार तीसरे सत्र में मजबूती बनी हुई थी। अंतरराष्ट्रीय वायदा बाजार इंटर कांटिनेंटल एक्सचेंज (आईसीई) पर ब्रेंट क्रूड के नवंबर डिलीवरी कॉन्ट्रैक्ट में पिछले सत्र से 0.22% की तेजी के साथ 45.74 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था। जबकि अमेरिकी लाइट क्रूड वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट यानी डब्ल्यूटीआई के अक्टूबर डिलीवरी वायदा कॉन्ट्रैक्ट में बीते सत्र से 0.07% की कमजोरी के साथ 42.59 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था।