लाइव टीवी

और महंगा हुआ पेट्रोल, डीजल, 12 दिनों में 6.50 रुपए से ज्यादा बढ़े दाम, जानिए 18 जून का ताजा भाव

Updated Jun 18, 2020 | 10:25 IST

Petrol, diesel prices Today, 18 June : पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार 12वें दिन बढ़ोतरी हुई है। यहां जानिए देश के प्रमुख शहरों में अब क्या है ताजा भाव।

Loading ...
पेट्रोल डीजल के दाम में लगातार बढ़ोतरी
मुख्य बातें
  • सात जून से लगातार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा हो रहा है
  • गुरुवार को पेट्रोल के दाम में 53 पैसे, डीजल में 64 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई
  • लॉकडाउन के चलते लगातार 82 दिन तक दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया था

Petrol, diesel price Today 18 June, 2020 : पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार 12वें दिन बढ़ोतरी हुई है। गुरुवार को पेट्रोल के दाम में 53 पैसे, डीजल के दाम में 64 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। सिर्फ 12 दिन में ही पेट्रोल की कीमत में 6.55 रुपए और डीजल की कीमत में 7.04 रुपए प्रति लीटर वृद्धि हो गई है। 12 दिनों तक नॉन-स्टॉप बढ़ोतरी के बाद, भारत में पेट्रोल की कीमत अब 19 महीने के उच्च स्तर पर है। जैसा कि डीजल की कीमत रिकॉर्ड ऊंचाई पर है।

देश के प्रमुख शहरों में petrol का ताजा भाव

दिल्ली :  77.81 रुपए प्रति लीटर
मुंबई :  84.66 रुपए प्रति लीटर
चेन्नई :  81.32 रुपए प्रति लीटर
गुरुग्राम :  76.24 रुपए प्रति लीटर
हैदराबाद :  80.77 रुपए प्रति लीटर
बैंगलुरु : 80.33 रुपए प्रति लीटर

देश के प्रमुख शहरों में diesel का ताजा भाव

दिल्ली :  76.43 रुपए प्रति लीटर
मुंबई :  74.93 रुपए प्रति लीटर
चेन्नई :  74.23 रुपए प्रति लीटर
गुरुग्राम : 69.08 रुपए प्रति लीटर
हैदराबाद : 74.70 रुपए प्रति लीटर
बैंगलुरु : 74.70 रुपए प्रति लीटर

तेल कंपनियां अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोलियम पदार्थों के दाम में बढ़ने घटने के अनुसार पूरे देश में समान रूप से पेट्रोल, डीजल की कीमतें घटाती या बढ़ाती हैं लेकिन राज्यों में लोकल स्तर पर अलग-अलग दर से लगने वाले सेल टैक्स या मूल्य वर्धित कर (वैट) के कारण इनके दाम में अंतर रहता है।

तेल कंपनियों ने 7 जून से जब पेट्रोल और डीजल के दाम में रोजाना  संशोधन की शुरुआत की है तब से लगातार दाम बढ़ते चले गए हैं। इससे पहले कोरोना वायरस और लॉकडाउन के चलते लगातार 82 दिन तक दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया। इस दौरान सरकार ने पेट्रोल, डीजल पर उत्पाद शुल्क में वृद्धि भी की।

सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों इंडियन आयल कार्पोरेशन (IOC), भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) और हिन्दुस्तान पेट्रालियम कार्पोरेशन लिमिटेड ( HPCL) ने उत्पाद शुल्क वृद्धि का बोझ ग्राहकों पर डालने के बजाय तब उसे अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में आई गिरावट के साथ समायोजित कर दिया।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।