- पेट्रोल और डीजल की कीमत में 14वें दिन भी बढ़ोतरी
- पेट्रोल की कीमत में 51 से 53 पैसे और डीजल की कीमत में 61 से 63 पैसे का इजाफा
- पेट्रोल में 7.60 रुपए और डीजल में 8.28 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो चुकी है
नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में शनिवार को भी बढ़ोतरी देखी गई। पेट्रोल की कीमत में 51 से 53 पैसे और डीजल की कीमत में 61 से 63 पैसे का इजाफा हुआ है। अगर पिछले 14 दिन में कीमतों में इजाफे की बात करें तो पेट्रोल में 7.60 रुपए और डीजल में 8.28 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो चुकी है। ऑयल कंपनियों का कहना है कि यह बढ़ोतरी तब तक जारी रहेगी जब तक वो अपने नुकसान की भरपाई नहीं कर लेंगी। इसका अर्थ यह है कि पेट्रोल और डीजल की कीमत में आने वाले कुछ दिनों तक आग लगी रहेगी।
देश के प्रमुख शहरों में Petrol का ताजा भाव
दिल्ली : 78.88 रुपए प्रति लीटर
मुंबई : 85.70 रुपए प्रति लीटर
चेन्नई : 82.27 रुपए प्रति लीटर
गुरुग्राम : 77.14 रुपए प्रति लीटर
कोलकाता : 80.62 रुपए प्रति लीटर
बैंगलुरु : 81.44 रुपए प्रति लीटर
देश के प्रमुख शहरों में Diesel का ताजा भाव
दिल्ली : 77.67 रुपए प्रति लीटर
मुंबई : 76.11 रुपए प्रति लीटर
चेन्नई : 75.29 रुपए प्रति लीटर
गुरुग्राम : 70.20 रुपए प्रति लीटर
कोलकाता : 73.07 रुपए प्रति लीटर
बैंगलुरु : 73.86 रुपए प्रति लीटर
दैनिक मूल्य निर्धारण प्रणाली के अनुसार, देश में ऑटो ईंधन अंतरराष्ट्रीय क्रूड की कीमतों और रुपये-अमेरिकी डॉलर की विनिमय दर पर निर्भर हैं क्योंकि भारत अपनी क्रूड आवश्यकताओं का लगभग 80 प्रतिशत आयात करता है। अमेरिकी मुद्रा के मजबूत होने और सीओवीआईडी -19 के बढ़ते मामलों के कारण रुपया शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 6 पैसे कम होकर 76.20 पर बंद हुआ था।