लाइव टीवी

Petrol/Diesel Price Today, 03 September: छह महीने में पहली बार घटे डीजल के दाम, पेट्रोल स्थिर जानिए आज का भाव

Updated Sep 03, 2020 | 17:55 IST

Petrol/Diesel Price Today, 03 September 2020 : डीजल की कीमतों में छह महीनों में पहली बार गिरावट हुई है। सरकारी सेक्टर की पेट्रोलियम मार्केटिंग कंपनियों ने कटौती की घोषणा की।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspBCCL
डीजल के दाम में गिरावट, पेट्रोल स्थिर

Petrol/Diesel Price Today, 03 September 2020 : सात जून को जब तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में दोबारा में बदलाव शुरू किया तो उसके बाद से पहली बार डीजल की कीमतों में  कमी हुई। गुरुवार को 16 पैसे प्रति लीटर की कटौती की है। कीमत में कमी डीजल की कीमतें करीब 06 महीने में पहली बार हुई है। सरकारी सेक्टर की पेट्रोलियम मार्केटिंग कंपनियों ने कटौती की घोषणा की कंपनियों की नोटिफिकेशन के मुताबिक दिल्ली में अब डीजल की कीमत 73.40 रुपए प्रति लीटर हो गई। पहले यह 73.56 रुपए प्रति लीटर थी। वहीं पेट्रोल का दाम 82.08 रुपए प्रति लीटर पर स्थिर है। मुंबई में पेट्रोल 88.73 रुपए प्रति लीटर है जबकि डीजल 80.11 रुपए प्रति लीटर से घटकर 79.94 रुपए प्रति लीटर रह गया। इसी प्रकार कोलकाता में पेट्रोल 83.57 रुपए और डीजल 76.90 रुपए प्रति लीटर हो गया। चेन्नई में यह क्रमश: 85.04 रुपए और 78.71 रुपए प्रति लीटर रहा।

डीजल की कीमतों में मध्य मार्च के बाद से यह पहली कटौती है। उस समय लॉकडाउन के चलते इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम, हिंदुस्तान पेट्रोलियम ने 82 दिन के लिए इसकी कीमतों में बदलाव को रोक दिया था। इस दौरान उत्पाद शुल्क की बढ़ोतरी को इसमें समायोजित किया गया।

सात जून से 25 जुलाई तक डीजल के दाम में 12.55 रुपए प्रति लीटर तक की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। हालांकि 25 जुलाई से डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है, सिवाय दिल्ली को छोड़कर जहां राज्य सरकार ने डीजली पर मूल्यवर्द्धित कर में 8.38 रुपए प्रति लीटर की कमी की थी।

सात जून से 29 जून के बीच पेट्रोल की कीमतों में 9.17 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी हुई। उसके बाद थम गया और फिर 16 अगस्त को इसकी कीमत में फिर बदलाव हुआ। तब से पेट्रोल के दाम में 1.51 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी हुई है। इस प्रकार सात जून से अब तक पेट्रोल 10.68 रुपए प्रति लीटर महंगा हो चुका है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।