- प्रधानमंत्री जन धन योजना की शुरुआत 28 अगस्त 2014 को की गई थी
- इस योजना के तहत करोड़ों लोगों ने विभिन्न बैंकों में अपना अकाउंट खुलवाए
- जनधन अकाउंट खुलवाने वालों को फ्री में जीवन बीमा और दुर्घटना बीमा कवर दिए गए हैं
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) देश भर में सभी परिवारों को बैंकिंग सुविधाएं मुहैया कराने के लिए शुरू की गई। इसके तहत हर परिवार को बैंक अकाउंट खोलने का मौका दिया गया है। इस योजना का ऐलान पीएम मोदी ने 15 अगस्त 2014 को स्वतंत्रता दिवस स्पीच के दौरान किया था। हालांकि इसकी शु्रुआत 28 अगस्त 2014 को की गई थी। अकाउंट खोलने से वंचित करोड़ों लोगों ने विभिन्न बैंकों में अपना अकाउंट खुलवाए। इन अकाउंट होल्डर्स को इसका लाभ भी मिल रहा है। सरकारी योजनाओं के पैसे सीधे उनके जनधन अकाउंट में ट्रांसफर किए जा रहे हैं।
हाल में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लागू किए गए लॉकडाउन के दौरान आर्थिक तौर पर कमजोर तबकों की करोड़ महिलाओं के खाते में सरकार तीन महीने तक 500-500 रुपए डायरेक्टर ट्रांसफर कर रही है। गरीबों को यह लाभ तो मिल ही रहा है। इसके अलावे जनधन अकाउंट खुलवाने वालों को फ्री में जीवन बीमा और दुर्घटना बीमा कवर भी मिल रहे हैं। लेकिन ये फायदे उठाने के लिए शर्तें हैं जिसका पालन करना अनिवार्य है। नहीं तो इसका लाभ नहीं मिल पाएगा।
जनधन अकाउंट को ये इंश्योरेंस कवर मिलता है फ्री
- जनधन योजना के तहत सभी अकाउंट होल्डर्स को 2 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा कवर मिलता है।
- रूपे डेबिट कार्ड पर फ्री दुर्घटना बीमा की सीमा को भी बढ़ाकर 2 लाख रुपए कर दिया है। पहले एक लाख रुपए का फ्री दुर्घटना बीमा लेने की सुविधा थी।
- जनधन अकाउंट पर 30,000 रुपए का जीवन बीमा कवर भी मिलता है।
- जीवन बीमा अकाउंट होल्डर की मौत होने पर बीमा का पैसा उसके परिवार के सदस्यों को मिलता है।
फ्री इंश्योरेंस कवर के लिए इन नियमों का पालन करना जरूरी
- अगर आप प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत खाता खुलवाएं है तो 90 दिन पहले तक लेन-देन अनिवार्य है
- जनधन इंश्योरेंस नियमों के अनुसार आपके अकाउंट के जरिए हादसे से 90 दिन पहले तक कोई न कोई लेन-देन की होनी जरूरी है।
- बैंक अकाउंट, बैंक मित्र, एटीएम, ई-कॉमर्स या पॉइंट ऑफ सेल इत्यादि से लेन-देन अनिवार्य है।
अन्य फायदे
- रूपे डेबिट कार्ड की सुविधा
- किसी भी बैंक में जनधन खाता खोला जा सकता है।
- कोई मिनिमम मंथली बैलेंस अनिवार्यता नहीं है।
- ब्याज की दर बैंकों में मौजूद सेविंग्स अकाउंट ब्याज दर के जैसा ही है
ओवरड्राफ्ट की भी सुविधा
जन धन योजना के तहत ओवरड्राफ्ट का लाभ उठा सकते हैं। यह लाभ जनधन अकाउंट खुलवाने के 6 महीने बाद मिलेगा पहले नहीं। इस योजना के तहत में ओवरड्राफ्ट लिमिट की सीमा पहले 5,000 रुपए तय की गई थी। बाद में बढ़ा कर 10,000 रुपए कर दिया गया। अब जनधन अकाउंट होल्डर्स ओवरड्राफ्ट सुविधा का लाभ 65 साल की उम्र तक ले सकते हैं पहले यह उम्र सीमा 18 से 60 साल थी।