लाइव टीवी

रेलवे ने दिया तोहफा, मां वैष्णो देवी के लिए चलेंगी दो स्पेशल ट्रेनें

Updated Aug 11, 2022 | 14:38 IST

मां वैष्णो देवी के भक्तों के लिए अच्छी खबर है। त्यौहारी मौसम में यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे नई दिल्ली से कटड़ा के बीच दो स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspBCCL
मां वैष्णो देवी जाने वालों के लिए खुशखबरी, त्यौहारों के चलते स्पेशल ट्रेनों का होगा संचालन

नई दिल्ली। रेल मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक आगामी त्यौहार के मद्देनजर रेल यात्रियों की अतिरिक्त भीड़- भाड़ की निकासी तथा सुविधा के लिए उत्तर रेलवे नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा (Vaishno Devi Katra) के बीच 2 स्पेशल रेल गाड़ियों (Special Trains) का संचालन किया जाएगा- (ट्रेन संख्या- 01633/ 01634) नई दिल्ली से श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-नई दिल्ली स्पेशल (New Delhi Vaishno Devi Train) रेलगाड़ी।

ट्रेनों का रूट और समय
01633 नई दिल्ली से श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 11.08.2022 को नई दिल्ली से रात 11.30 बजे चलेगी और अगले दिन दोपहर 12.00 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा पहुंचेगी। वापसी दिशा में 01634 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-नई दिल्ली स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 14.08.2022 को श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से रात 09.10 बजे चलेगी और अगले दिन पूर्वाह्न् 10.30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

वातानुकूलित तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बों वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग में सोनीपत, पानीपत, करनाल कुरुक्षेत्र, अम्बाला छावनी, लुधियाना, जलंधर छावनी, पठानकोट छावनी, जम्मूतवी तथा ऊधमपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

04033/ 04034 नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-नई दिल्ली स्पेशल रेलगाड़ी
04033 नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 12.08.2022 को नई दिल्ली से रात 11.30 बजे चलेगी और अगले दिन दोपहर 12.00 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा पहुँचेगी। वापसी दिशा में 04034 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-नई दिल्ली स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 15.08.2022 को श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से रात 09.10 बजे चलेगी और अगले दिन पूर्वाह्न् 10.30 बजे नई दिल्ली पहुँचेगी।

वातानुकूलित तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बों वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग में सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरूक्षेत्र, अम्बाला छावनी, लुधियाना, जलंधर छावनी, पठानकोट छावनी, जम्मूतवी तथा ऊधमपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।