लाइव टीवी

RIL rights issue : रिलायंस के राइट्स इश्यू शेयर की धमाकेदार लिस्टिंग, NSE पर छुआ लाइफ टाइम हाई लेवल

Reliance rights issue share Explosive listing
Updated Jun 15, 2020 | 19:27 IST

मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के राइट्स इश्यू शेयर ने धमाकेदार इंट्री की। लाइफ टाइम हाई, 1626.95 रुपए के लेवल को छुआ। 

Loading ...
Reliance rights issue share Explosive listingReliance rights issue share Explosive listing
रिलायंस के राइट्स इश्यू शेयर की शानदार लिस्टिंग
मुख्य बातें
  • रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में सोमवार को भारी तेजी देखने को मिली
  • रिलायंस राइट्स इश्यू के शानदार लिस्टिंग की उम्मीद जता रहे थे
  • रिलायंस के आंशिक भुगतान वाले शेयरों का मार्केट कैप 29606 रुपए रहा

मुंबई : देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में सोमवार को भारी तेजी देखने को मिली। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर रिलायंस के शेयर ने लाइफ टाइम हाई, 1626.95 रु के लेवल को छुआ। लिस्टिंग पूर्व अनुमानों को गलत साबित करते हुए रिलायंस के पार्शियली पेड यानी आंशिक भुगतान शेयरों की सोमवार को धमाकेदार लिस्टिंग हुई। 

रिलायंस का आंशिक भुगतान वाला शेयर 690 रु के भाव पर खुला और 710.65 रु के उच्चतम स्तर को छुआ। बीएसई पर रिलायंस के आंशिक भुगतान शेयर का भाव 8.48 फीसदी की तेजी के साथ 700.85 रुपए पर बंद हुआ। रिलायंस के आंशिक शेयरों में डिलीवरी 59.93 फीसदी देखी गई। अधिक डिलीवरी को बाजार में निवेशकों के भरोसे के तौर पर देखा जाता है।

सोमवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर रिलायंस इंडस्ट्रीज (पूर्ण भुगतान वाले शेयर) के 2 करोड़ 45 लाख से अधिक शेयरों की खरीद फरोख्त हुई। रिलायंस का शेयर 1.48 फीसदी की तेजी के साथ 1612.30 रु पर बंद हुआ।

रिलायंस के आंशिक भुगतान वाले शेयरों का मार्केट कैप 29606 रुपए रहा। वहीं रिलायंस के शेयर का मार्केट कैप 10.23 लाख करोड़ रुपए रहा। इस हिसाब से कंपनी का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन 10.52 लाख करोड़ रुपए रहा।

एक्सपर्ट रिलायंस राइट्स इश्यू के शानदार लिस्टिंग की उम्मीद जता रहे थे। एक्सपर्ट का मानना था कि यह 600 से 650 रुपये के भाव पर लिस्ट हो सकता है। पर इसने सभी पूर्व अनुमानों को झुठलाकर जोरदार तरीके से बाजार में एंट्री की। 

रिलायंस राइट्स इश्यू के तहत शेयरधारकों को आरआईएल ने 15 शेयरों पर एक शेयर आवंटित किया है। इसके लिए शेयर का दाम 1257 रुपये रखा गया था। आवेदन पत्र के साथ शेयरधारकों को 25 फीसदी यानी 314.25 रुपये चुकाने थे। बाकी बची रकम 2 किस्तों में चुकानी है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों से अलग आंशिक भुगतान शेयर RELIANCEPP के नाम से शेयर बाजारों में लिस्ट हुए हैं। इसके लिए एक अलग आईएसआईएन नंबर IN9002A01024 भी जारी किया गया है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।