लाइव टीवी

Share Market: साल 2022 का पहला कारोबारी दिन, शुरुआती कारोबार में जानें क्या रहा हाल 

Updated Jan 03, 2022 | 14:25 IST

First Trading Day of 2022: एनएसई का निफ़्टी भी शुरुआती कारोबार में 108.90 अंक या 0.63 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,462.95 पर पहुंच गया था।

Loading ...
नए साल का पहला कारोबारी दिन, ऐसी रही शुरूआत

Sensex and Nifty jump in early trading: आईटी और ऊर्जा क्षेत्र की कंपनियों के शेयरों (Share) में लिवाली के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स नए साल के पहले कारोबारी दिन पर शुरुआती कारोबार में 340 अंक चढ़ गया।सत्र की शुरुआत मजबूती के साथ करते हुए तीस शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स शुरूआती कारोबार के दौरान 339.44 अंक या 0.58 प्रतिशत उछलकर 58,593.26 पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स में टीसीएस, मारुति, एचसीएल टेक, एलएंडटी, टेक महिंद्रा और विप्रो के शेयर वृद्धि में रहे। बीएसई के ऑटो, आईटी और फार्मा क्षेत्र की कुछ कंपनियां अच्छी बढ़त के साथ कारोबार कर रही थीं।

वही दूसरी तरफ शुरूआती कारोबार के दौरान इंडसइंड बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाइटन, डॉ रेड्डीज और एचयूएल के शेयर नुकसान में चल रहे थे। बीएसई सेंसेक्स वर्ष 2021 के आखिरी कारोबारी दिवस पर शुक्रवार को 459 अंक उछलकर 58,253.82 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार निफ्टी 150.10 अंक यानी 0.87 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,354.05 अंक पर बंद हुआ था।

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध खरीददार रहे। उन्होंने शुक्रवार को 575.39 करोड़ रुपये के शेयर ख़रीदे। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.69 प्रतिशत बढ़कर 78.24 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।