लाइव टीवी

शेयर मार्केट, 14 अगस्त: सेंसेक्स, निफ्टी में लगातार तीसरे दिन गिरावट के साथ बंद, देखें वीडियो

Updated Aug 14, 2020 | 20:43 IST

Share market 14 August 2020 : कोरोना वायरस महामारी से बैंकिंग, उपभोग और वाहन से जुड़े शेयरों में भारी नुकसान। लगातार तीसरे दिन सेंसेक्स, निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए।

Loading ...

Share market, 14 August 2020 : कोरोना वायरस महामारी के बीच लगातार तीसरे दिन सेंसेक्स में गिरावट हुई है। बैंकिंग, उपभोग और वाहन से जुड़े शेयरों में भारी नुकसान से शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स में 433 अंक की बड़ी गिरावट आई। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बिकवाली से भी यहां धारणा प्रभावित हुई। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स दिन के उच्चस्तर से 663 अंक नीचे आया। अंत में सेंसेक्स 433.15 अंक या 1.15 प्रतिशत के नुकसान से 37,877.34 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 122.05 अंक या 1.08 प्रतिशत के नुकसान से 12,000 अंक के स्तर से नीचे 11,178.40 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की कंपनियों में एक्सिस बैंक का शेयर सबसे अधिक करीब तीन प्रतिशत टूट गया। एसबीआई, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, आईटीसी, एचडीएफसी बैंक, एचसीएल टेक और इंडसइंड बैंक के शेयर भी नुकसान में रहे। वहीं दूसरी ओर सन फार्मा, एनटीपीसी, टाटा स्टील, टाइटन और इन्फोसिस के शेयर लाभ में रहे।

कारोबारियों ने कहा कि शुरुआत में बाजार सकारात्मक रुख के साथ कारोबार कर रहा था। लेकिन यूरोपीय बाजार में भारी नुकसान से यहां भी बाजार में उलट-पलट हो गया। शुरुआती कारोबार में पेरिस, फ्रैंकफर्ट और लंदन के बाजार 02 प्रतिशत तक गिर गए। अन्य एशियाई बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहा। चीन के शंघाई कम्पोजिट और जापान के निक्की में लाभ रहा। वैश्विक बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल 0.65 प्रतिशत के नुकसान से 44.67 डॉलर प्रति बैरल पर था। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 06 पैसे टूटकर 74.90 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।