लाइव टीवी

Share bazaar Today, 17 Sept 2021: रिकॉर्ड ऊंचाई से फिसला शेयर बाजार,सेंसेक्स 125 अंकों की गिरावट के साथ बंद

Updated Sep 17, 2021 | 21:52 IST

Share bazaar Today 17 September 2021: शेयर बाजारों में नए रिकॉर्ड बनाने के बाद फिर फिसल गया। बीएसई सेंसेक्स 125 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ।

Loading ...
भारतीय शेयर बाजारों में तेजी जारी

Share bazaar Today 17 September 2021: भारत के शेयर बाजारों में आज फिर नए रिकॉर्ड बने थे। लेकिन शेयरों के ऊंचे भाव पर निवेशकों की मुनाफावसूली से बीएसई सेंसेक्स शुक्रवार को 125 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 59,737 के उच्च स्तर तक चला गया था। कारोबार के दौरान तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स में 866 अंक का उतार-चढ़ाव आया। अंत में यह 125.27 अंक यानी 0.21% की गिरावट के साथ 59,015.89 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 44.35 अंक यानी 0.25% फिसलकर 17,585.15 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 17,792.95 अंक के उच्चतम स्तर तक चला गया था।

गुरुवार को बीएसई सेंसेक्स 417.96 अंक यानी 0.71% मजबूत होकर 59,141.16 के नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 110.05 अंक यानी 0.63% मजबूत होकर नई ऊंचाई 17,629.50 अंक पर बंद हुआ। 

सेंसेक्स के शेयरों में 5 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ सर्वाधिक लाभ में कोटक बैंक रहा। इसके अलावा, भारती एयरटेल, एचडीएफसी बैंक, मारुति, एक्सिस बैंक और नेस्ले इंडिया में भी प्रमुख रूप से तेजी रही। दूसरी तरफ गिरावट वाले शेयरों में टाटा स्टील, एसबीआई, टीसीएस और रिलायंस इंडस्ट्रीज शामिल हैं।

एलकेपी सिक्योरिटीज के शोध प्रमुख एस रंगनाथन ने कहा कि टीकाकरण की तेज गति और निर्यात आंकड़ा उत्साहजनक रहने के साथ बाजार 60,000 के करीब पहुंचा लेकिन जीएसटी परिषद की बैठक के परिणाम आने से पहले मुनाफावसूली के कारण लाभ बरकरार नहीं रह पाया।

एशिया के अन्य बाजारों में शंघाई, टोक्यो, सियोल और हांगकांग लाभ में रहें। यूरोप के प्रमुख बाजारों में भी दोपहर कारोबार में तेजी का रुख रहा।इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.54 प्रतिशत फिसलकर 75.26 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।