लाइव टीवी

Share Market Today, 06 Jan 2022: ओमिक्रोन से सहमा बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी में भारी गिरावट

Updated Jan 06, 2022 | 10:27 IST

Share Market News Today (आज का शेयर बाजार), 06 January 2022: आज गुरुवार को वीकली एक्सपायरी के दिन घरेलू शेयर बाजार में सुस्ती है।

Loading ...
Share Market Today: ओमिक्रोन से सहमा बाजार (Pic: iStock)
मुख्य बातें
  • कोरोना वायरस के मामलों से निवेशकों की चिंता बढ़ गई है।
  • सेंसेक्स फिसलकर 60 हजार के नीचे पहुंच गया है।
  • सभी सेक्टर्स गिरावट पर कारोबार कर रहे हैं।

Share Market News Today, 6 JAN 2022: आज सप्ताह के चौथे दिन यानी गुरुवार को शेयर बाजार में जोरदार गिरावट देखी जा रही है। सुबह 10.01 बजे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 711.63 अंक यानी 1.18 फीसदी फिसलकर 59,511.52 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 216.60 अंक (1.21 फीसदी) गिरकर 17,708.65 पर पहुंच गया।

इसलिए आई गिरावट
कमजोर वैश्विक संकेतों और देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों (Covid Cases In India) के चलते आज बाजार लाल निशान पर खुला। खुलने के कुछ समय बाद ही इसमें भारी गिरावट आ गई और सेंसेक्स 60,000 के भी नीचे पहुंच गया। मालूम हो कि देशभर में कोविड-19 के मामले चिंताजनक स्‍तर पर बढ़ रहे हैं। इसने निवेशकों की चिंता भी बढ़ा दी है। पिछले 24 घंटों में देश में 90 हजार से अधिक मामले दर्ज किए गए और 325 लोगों की जान गई है।

सभी सेक्टर्स में गिरावट
सभी सेक्टर्स लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं। इनमें आईटी, बैंक, ऑटो, फाइनेंस सर्विस, एफएमसीजी, मीडिया, मेटल, फार्मा, पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक और रियल्टी शामिल हैं।

दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज कंपनियों की बात करें, तो इस दौरान अल्ट्राटेक सीमेंट, भारती एयरटेल और मारुति के अतिरिक्त सभी शेयर लाल निशान पर थे। इनमें टाटा स्टील, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, सन फार्मा, पावर ग्रिड, टाइटन, विप्रो, एक्सिस बैंक, एल एंड टी, इंडसइंड बैंक, आईटीसी, एशियन पेंट्स, एक्सिस बैंक, नेस्ले इंडिया, डॉक्टर रेड्डी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एम एंड एम, रिलायंस, आईसीआईसीआई बैंक, टीसीएस, एनटीपीसी, इंफोसिस, कोटक बैंक, एचसीएल टेक, एचडीएफसी बैंक, टेक महिंद्रा और एचडीएफसी शामिल हैं।

487 अंक नीचे खुला था सेंसेक्स
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 487.21 अंक (0.81 फीसदी) नीचे 59735.94 पर खुला था। निफ्टी की बात करें, तो यह 144.80 अंक यानी 0.81 फीसदी नीचे 17780.50 पर खुला। शुरुआती कारोबार में 793 शेयरों में तेजी आई, 1373 शेयरों में गिरावट और 76 शेयर सपाट स्तर पर खुले थे।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।