लाइव टीवी

Share Market Today, 09 March 2022: आज भी झूमा शेयर बाजार, सेंसेक्स में 1223 अंकों का उछाल, निफ्टी 16300 के पार

Updated Mar 09, 2022 | 17:38 IST

Share Market News Today (आज का शेयर बाजार), 09 March 2022: घरेलू शेयर बाजार में आज लगातार दूसरे दिन बढ़त आई।

Loading ...
Share Market Today: आज भी झूमा शेयर बाजार, सेंसेक्स में 1223 अंकों का उछाल, निफ्टी 16300 के पार (Pic: iStock)
मुख्य बातें
  • सेंसेक्स और निफ्टी 2 फीसदी से भी ज्यादा की बढ़त के साथ बंद हुए।
  • बाजार में जोरदार खरीदारी आई है।
  • सेंसेक्स 1200 अंक से भी ज्यादा उछल गया।

Share Market News Today, 09 March 2022: घरेलू शेयर बाजार में जोरदार रिकवरी देखने को मिली। रूस और यूक्रेन संकट (Russia Ukraine War) के बीच आज का दिन निवेशकों के लिए अच्छा रहा। बुधवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 1223.24 अंक यानी 2.29 फीसदी बढ़कर 54,647.33 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 331.90 अंक (2.07 फीसदी) ऊपर 16,345.35 पर बंद हुआ।

बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 2,48,35,078.65 करोड़ रुपये हो गया। सेक्टोरल इंडेक्स पर नजर डालें, तो मेटल के अलावा सभी सेक्टर्स में तेजी आई है। इन सेक्टर्स में इतनी आई बढ़त-

  • बैंक -1.98 फीसदी
  • ऑटो - 2.85 फीसदी
  • फाइनेंस सर्विस - 2.04 फीसदी
  • एफएमसीजी - 1.41 फीसदी
  • आईटी - 1.10 फीसदी
  • मीडिया- 4.05 फीसदी
  • फार्मा - 1.67 फीसदी
  • पीएसयू बैंक - 1.92 फीसदी
  • प्राइवेट बैंक - 1.97 फीसदी
  • रियल्टी - 3.05 फीसदी
     

आज रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी में हुई लिवाली से सेंसेक्स और निफ्टी दो फीसदी से अधिक चढ़ गए। आज विमानन क्षेत्र की कंपनियों को तगड़ा समर्थन मिला क्योंकि सरकार ने दो साल के अंतराल के बाद अंतरराष्ट्रीय उड़ानें फिर से शुरू करने की घोषणा की है। इंटरग्लोब एविएशन के शेयर 6.94 फीसदी और स्पाइसजेट के शेयर 6.05 फीसदी चढ़ गए।

वैश्विक बाजार की बात करें, तो एशिया के अन्य बाजारों में, हांगकांग, शंघाई और तोक्यो में गिरावट रही। वहीं यूरोपीय बाजारों में दोपहर के सत्र में बढ़त दर्ज की गई।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।