- बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 2,44,09,654.10 करोड़ रुपये हो गया।
- आज सभी सेक्टर्स हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं।
- पिछले सत्र में बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुआ था।
नई दिल्ली। लगातार आ रही गिरावट से आज हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन घरेलू शोयर बाजार में रौनक लौटी। कई दिनों बाद सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर खुले हैं। शुक्रवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 480.23 अंक (0.91 फीसदी) बढ़कर 53410.54 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 164.30 अंक (1.04 फीसदी) उछलकर 15972.30 के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में 1486 शेयरों में उछाल आया, 397 शेयरों में गिरावट आई और 72 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। प्री ओपन के दौरान सुबह 9:03 बजे सेंसेक्स 301.30 अंक ऊपर 53231.61 पर था और निफ्टी 15.60 अंकों की मामूली तेजी के साथ 15823.60 के स्तर पर था।
अमेरिकी बाजार Dow Jones में लगातार छठे दिन गिरावट
मालूम हो कि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की 500 कंपनियों में से 4 कंपनियों में 70 फीसदी से भी ज्यादा की गिरावट आई है, 153 कंपनियों में 20 फीसदी से 30 फीसदी की कमजोरी दर्ज की गई है।
ग्लोबल मार्केट की बात करें, तो 52 हफ्तों के उच्च स्तर से आइए जानते हैं किनमें कितनी गिरावट आई-
- हैंग सेंग - 33 फीसदी
- नैस्डैक - 30 फीसदी
- S&P 500 - 18 फीसदी
- यूरो Stoxx - 18 फीसदी
- CAC 40 - 16 फीसदी
- DAX - 16 फीसदी
- निक्केई - 14 फीसदी
- डाउ जोंस - 14 फीसदी
- FTSE 100 - 6 फीसदी
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो खबर लिखने के समय तक बीएसई पर अल्ट्राटेक सीमेंट, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, विप्रो, भारती एयरटेल, एनटीपीसी और टीसीएस के अलावा सभी शेयर हरे निशान पर थे, जिनमें सन फार्मा, टाइटन, रिलायंस, आईटीसी, एसबीआई, एख्सिस बैंक, इंफोसिस, आदि शामिल हैं।
इस दौरान निफ्टी बैंक सहित, रियल्टी, पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक, ऑटो, फाइनेंस सर्विस, एफएमसीजी, मीडिया, मेटल, फार्मा और आईटी शामिल हैं।