- बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 2,51,57,081.15 करोड़ रुपये हो गया।
- आज सिर्फ निफ्टी ऑटो और एफएमसीजी हरे निशान पर बंद हुए।
- इस बीच ब्रेंट क्रूड 3.73 फीसदी गिरकर 102.9 डॉलर प्रति बैरल हो गया।
Share Market News Today, 15 March 2022: आज सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला खत्म हो गया। शुरुआत बढ़त को गंवाते हुए बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी, दोनों सूचकांक लाल निशान पर बंद हुए।
बीएसई का सेंसेक्स जहां 709.17 अंक (1.26 फीसदी) टूटकर 55,776.85 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का निफ्टी 208.30 अंक (1.23 फीसदी) फिसलकर 16,663.00 के स्तर पर बंद हुआ।
आज सिर्फ निफ्टी ऑटो और एफएमसीजी बढ़त पर बंद हुए। इनके अलावा सभी सेक्टर्स लाल निशान पर बंद हुए। इनमें बैंक, फाइनेंस सर्विस, आईटी, मीडिया, मेटल, फार्मा, पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक और मेटल शामिल हैं। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने पिछले सत्र में सकल आधार पर 176.52 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
इन कारकों से प्रभावित हुआ बाजार
एशियाई बाजारों में मिलेजुले रूख और आईटी कंपनियों के शेयर में गिरावट की वजह से मंगलवार को कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में उतार-चढ़ाव देखने को मिला था। पिछले कारोबारी सत्र में बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 935.72 अंक यानी 1.68 फीसदी बढ़कर 56,486.02 अंक पर बंद हुआ था। निफ्टी भी 240.85 अंक यानी 1.45 फीसदी की तेजी के साथ 16,871.30 अंक पर पहुंच गया था।