- BSE पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 2,83,37,474.58 करोड़ हो गया।
- कल डाउ जोंस 2 महीनों के निचले स्तर पर बंद हुआ था।
- ट्रेजरी यील्ड बढ़ने से अमेरिकी बाजारों में गिरावट आई।
Share Market News Today, 16 Sept 2022: पिछले कारोबारी सत्र के भारी नुकसान के साथ बंद होने के बाद आज हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन भी दोनों घरेलू बेंचमार्क सूचकांक लाल निशान पर खुले। बाजार के खुलने के बाद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी (Nifty) में गिरावट और भी बढ़ गई। इससे शुरुआती कारोबार में निवेशकों के तीन लाख करोड़ रुपये डूब गए।
सुबह 11:17 बजे 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 604.68 अंक (1.01 फीसदी) टूटकर 59,329.33 अंक पर आ गया। वहीं, एनएसई निफ्टी 180.95 अंक यानी 1.01 फीसदी फिसलकर 17,696.45 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 250 अंक गिरकर और निफ्टी 17,800 के नीचे खुला था।
क्यों आई बाजार में गिरावट?
दरअसल ग्लोबल शेयर बाजारों में कमजोर रूख और विदेशी पूंजी की निकासी के चलते शुक्रवार को बाजार टूट गया। इसके साथ ही ग्लोबल इकोनॉमी में मंदी की आशंका और विदेशी पूंजी की निकासी से भी निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई है। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने गुरुवार को शुद्ध रूप से 1,270.68 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे।
ग्लोबल मार्केट का ऐसा रहा हाल -
खबर लिखने के समय तक निफ्टी फार्मा के अलावा सभी सेक्टर् गिरावट पर कारोबार कर रहे थे। सबसे ज्यादा आईटी के शेयर लुढ़के। इसके अलावा बैंक, ऑटो, फाइनेंस सर्विस, एफएमसीजी, मीडिया, मेटल, रियल्टी, प्राइवेट बैंक और पीएसयू बैंक भी लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे।