- घरेलू शेयर बाजारों में बुधवार को भारी गिरावट दर्ज की गई थी।
- पिछले सत्र में सेंसेक्स 709.54 अंक गिरकर 51,822.53 पर बंद हुआ था।
- सेक्टोरल इंडेक्स में सबसे ज्यादा उछाल ऑटो में आया।
Share Market News Today, 23 June 2022: आज हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार में निवेश करने वालों को दोबारा राहत मिली क्योंकि सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर बंद हुए। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 443.19 अंक यानी 0.86 फीसदी बढ़कर 52,265.72 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 143.35 अंक यानी 0.93 फीसदी बढ़कर 15,556.65 पर बंद हुआ। बुधवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुद्ध रूप से 2,920.61 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे।
ग्लोबल मार्केट का हाल
बुधवार को अमेरिकी बाजार मामूली गिरावट के साथ बंद हुए थे। Fed चेयरमैन के बयान के बाद अमेरिकी बाजारों पर दबाव रहा। Dow Jones निचले स्तरों से करीब 350 अंक चढ़ने के बावजूद 0.15 फीसदी नीचे बंद हुआ था। S & P 500 में 0.13 फीसदी की गिरावट आई थी और नैस्डैक 0.15 फीसदी फिसला था। वहीं एशियाई बाजारों में टोक्यो का बाजार लाल निशान में था, जबकि हांगकांग और शंघाई बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे।
बड़ी खुशखबरी: अब खाना बनाने के लिए ना करें तेल की कंजूसी, इतना सस्ता हो गया है ऑयल
वीकली एक्सपायरी के दिन कैसा रहा मार्केट? डिटेल में जानें-
सेक्टोरल इंडेक्स पर नजर
- बैंक - 0.88 फीसदी की तेजी
- ऑटो - 4.39 फीसदी की तेजी
- फाइनेंस सर्विस - 0.79 फीसदी की तेजी
- एफएमसीजी - 0.96 फीसदी की तेजी
- आईटी - 1.96 फीसदी की तेजी
- मीडिया - 1.52 फीसदी की तेजी
- मेटल - 0.72 फीसदी की तेजी
- फार्मा - 1.58 फीसदी की तेजी
Gold-Silver Rate Today, 23 June 2022: मंदी की आशंका के बीच सस्ता हुआ सोना, इतना हुआ दाम