- दोपहर 1 बजे तक 1874 शेयरों में तेजी दर्ज की गई थी।
- इस दौरान 1140 शेयरों में गिरावट आई और 141 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
- BSE पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 2,62,81,985.77 करोड़ हो गया।
Share Market News Today, 28 July 2022: ग्लोबल मार्केट से सकारात्मक संकेतों के बीच आज भारतीय शेयर बाजार भी हरे निशान पर खुला। बाजार के खुलने के बाद सेंसेक्स और निफ्टी में उछाल और भी बढ़ गया। दोपहर 1 बजे तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 944.33 अंक (1.69 फीसदी) की तेजी के साथ 56760.65 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 258.40 अंक (1.55 फीसदी) ऊपर 16900.20 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 519.99 अंक यानी 0.93 फीसदी की बढ़त के साथ 56336.31 अंक पर खुला था और निफ्टी 139.80 अंक यानी 0.84 फीसदी ऊपर 16781.60 के स्तर पर खुला था। शुरुआती कारोबार में 1387 शेयरों में तेजी आई, 385 शेयरों में गिरावट आई और 72 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
अमेरिकी फेरल रिजर्व ने ब्याज दरों में 0.75 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है, जिससे दरें दिसंबर 2018 के बाद की ऊंचाई पर पहुंच गई। इससे भी शेयर बाजार प्रभावित हुआ।
एक्सपर्ट्स के साथ बनाइए बाजार की पक्की रणनीति -
ITR Filing: आईटीआर भरने की आखिरी तारीख पर बंद रहेंगे बैंक, क्या होगा इसका असर?
ग्लोबल मार्केट में आए उछाल से प्रभावित हुआ डोमेस्टिक शेयर मार्केट -
इन शेयर्स ने निवेशकों को किया मालामाल
खबर लिखने के समय तक बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, इंडसइंड बैंक, टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, विप्रो, इंफोसिस, कोटक बैंक, एचसीएल टेक, एक्सिस बैंक, टीसीएस, एशियन पेंट्स, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, टाइटन, पावर ग्रिड, एचडीएफसी, नेस्ले इंडिया, रिलायंस, एम एंड एम और एल एंड टी के शेयर बढ़त पर कारोबार कर रहे थे।
क्या बढ़ेगी ITR फाइल करने की डेडलाइन? राजस्व सचिव ने दिया जवाब