- पिछले सत्र में कारोबार के दौरान सेंसेक्स 1,097.9 के उच्च स्तर तक चढ़ गया था।
- आज मेटल शेयरों में मजबूत लिवाली से बाजार में तेजी आई।
- डॉलर के मुकाबले रुपये में तेजी से भी बाजार को समर्थन मिला।
Share Market News Today, 29 July 2022: ग्लोबल बाजारों से पॉजिटिव संकेत मिले हैं, जिससे आज हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार जोरदार तेजी के साथ खुला। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 508.65 अंक यानी 0.89 फीसदी की बढ़त के साथ 57366.44 के स्तर पर खुला। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 154.70 अंक यानी 0.91 फीसदी चढ़कर 17084.30 अंक पर खुला। शुरुआती कारोबार में 1410 शेयरों में तेजी आई, 360 शेयरों में गिरावट आई और 80 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
खबर लिखने के समय तक मेटल और ऑटो शेयरों में दो फीसदी से भी ज्यादा का उछाल था। मीडिया और रियल्टी एक फीसदी ऊपर थे। बैंक, एफएमसीजी, फाइनेंस सर्विस और प्राइवेट बैंक भी हरे निशान पर थे। वहीं फार्मा और पीएसयू बैंक लाल निशान पर थे।
FII की बिकवाली की रफ्तार पड़ी धीमी
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, पिछले सत्र में विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे। उन्होंने बुधवार को 436.81 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे थे। आइए जानते हैं इस साल उन्होंने कितनी की बिकवाली।
ऐसा रहा दिग्गज शेयरों का हाल -
ग्लोबल बाजारों से पॉजिटिव संकेत
गुरुवार को अमेरिकी शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुए थे। डाउ जोंस 330 अंक (1.03 फीसदी) उछला। नैस्डैक में करीब 1 फीसदी की तेजी आई। S&P 500 में 1.21 फीसदी का उछाल आया। यूरोपीय बाजारों में मिला-जुला एक्शन देखने को मिला। DAX और CAC 40 में क्रमश: 0.88 फीसदी और 1.30 फीसदी की तेजी आई। वहीं FTSE 100 में 0.04 फीसदी की मामूली गिरावट आई।