Share Market News Today, 07 July 2022: वैश्विक शेयर बाजारों में सकारात्मक रूख की वजह से गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार में दिनभर तेजी देखने को मिली। आज 30 शेयरों वाला बीएसई सूचकांक 427.49 अंक (0.80 फीसदी) बढ़कर 54,178.46 के स्तर पर बंद हुआ। दूसरी ओर एनएसई निफ्टी 143.10 अंक (0.89 फीसदी) चढ़कर 16,132.90 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक में 600 अंकों से भी ज्यादा का उछाल आया। यह 34930.60 के स्तर पर पहुंच गया। कारोबार के अंत में एफएमसीजी के अलावा सभी सेक्टर्स हरे निशान पर थे।
कैसा रहा आज का बाजार? कैसी हुई बाजार की क्लोजिंग? डिटेल में जानने के लिए देखें ये वीडियो -
Gold-Silver Rate Today, 07 July 2022: कितनी बदली गोल्ड, सिल्वर और क्रूड ऑयल की कीमत?
आज टोक्यो, सियोल और शंघाई के बाजार हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, वहीं हांगकांग के बाजारों में गिरावट दर्ज की गई। बुधवार को अमेरिकी बाजार लाभ के साथ बंद हुए। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने बुधवार को 330.13 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे थे।
ये रहे निफ्टी के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स -
सेक्टोरल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज बैंक, फाइनेंस सर्विस ऑटो, प्राइवेट बैंक, पीएसयू बैंक, आईटी, मेटल, मीडिया और रियल्टी हरे निशान पर बंद हुए। सिर्फ एफएमसीजी ही लाल निशान पर बंद हुआ। हालांकि इसमें 0.08 फीसदी की मामूली गिरावट आई।
खुशखबरी: सरकार ने लिया बड़ा फैसला, अब 1 हफ्ते में 10 रुपये सस्ता हो जाएगा खाने का तेल