लाइव टीवी

मोदी सरकार बेच रही है सस्ता सोना, 3 दिन और है मौका, ये है रेट, यहां से खरीदें

Updated Jun 10, 2020 | 11:49 IST

Sovereign Gold Bonds Investment : कोरोना संकट और लॉकडाउन के कारण आर्थिक अनिश्चितता के दौर में सोना में निवेश बेहतर माना जाता है। मोदी सरकार आज से बेच रही है सस्ता सोना।

Loading ...
मोदी सरकार आज से बेच रही है सस्ता सोना
मुख्य बातें
  • सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की तीसरी किस्त के लिए आज से बिक्री शुरू हो गई है
  • गोल्ड बॉन्ड खरीदकर आप निवेश कर सकते हैं, बेहतर रिटर्न पा सकते हैं
  • केंद्र सरकार इस योजना की शु्रूआत 2015 में की थी

नई दिल्ली : कोरोना की वजह से 25 मार्च से लागू हुए लॉकडाउन के बाद आज (08 जून) से देश अधिकतर राज्यों में  शॉपिंग मॉल्स, रेस्टोरेंट, होटल्स, कॉमर्शियल सेंटर खुल गए हैं। लॉकडाउन के दौरान निवेशकों का झुकाव सोने के प्रति बढ़ गया था। हाजिर बाजार बंद था। निवेशक वायदा बाजार में निवेश करने लगे थे। जिससे लगातार सोने की कीमत बढ़ती चली गई। जब भी अर्थव्यवस्था की खराब हालत में सोना में निवेश बेहतर माना जाता है। इसमें निवेश करने से जोखिम कम होता है और रिटर्न अच्छा मिलता है। अगर आप भी सोना में निवेश करना चाहते हैं तो मोदी सरकार आज (8 जून) से एक बार फिर सोने में निवेश का मौका दे रही है। मोदी सरकार सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की तीसरी किस्त के तहत 8 से लेकर 12 जून के बीच इसका सब्सक्रिप्शन लिया जा सकता है। इसकी किस्त 16 जून को जारी की जाएगी। इससे पहले दो सीरीज में निवेश हो चुका है। नीचे आप निवेश के नियम और तीसरे सीरीज में गोल्ड बॉन्ड की कीमत जान सकते हैं।

  1. पहली सीरीज :  20 अप्रैल से 24 अप्रैल के बीच बिक्री हुई। पहली किस्त 28 अप्रैल को जारी की गई थी। 
  2. दूसरी सीरीज :  11 से 15 मई के बीच बिक्री हुई।
  3. तीसरी सीरीज:  8 जून से लेकर 12 जून के बीच बिक्री होगी। इसकी किस्त 16 जून को जारी की जाएगी।
  4. चौथी सीरीज: 6 जुलाई से लेकर 10 जुलाई के बीच बिक्री होगी। इसकी किस्त 14 जुलाई को जारी की जाएगी।
  5. पांचवीं सीरीज: 3 अगस्त से लेकर 7 अगस्त के बीच बिक्री होगी। इसकी किस्त 11 अगस्त को जारी की जाएगी।
  6. छठी सीरीज: 31 अगस्त से लेकर 4 सितंबर के बीच बिक्री होगी। इसकी किस्त 8 सितंबर को जारी की जाएगी।

तीसरी सीरीज के लिए गोल्ड बॉन्ड की कीमत तय

पहली सीरीज को 17.73 लाख यूनिट के लिए करीब 822 करोड़ का निवेश हुआ जबकि दूसरी सीरीज में  25 लाख यूनिट बेचकर 1,168 करोड़ रुपए का निवेश हुआ। सॉवरेन गोल्ड बांड की कीमत तय कर दी गई है।  4677 रुपए प्रति ग्राम की दर से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की तीसरी किस्त के तहत 8 जून से लेकर 12 के बीच आप निवेश कर सकते हैं। केंद्र सरकार इस योजना की शु्रूआत 2015 में की थी। इसमें आप निवेश कर सकते हैं लेकिन इसे खरीद कर पहन नहीं सकते हैं। आप इस स्‍कीम में निवेश कर टैक्‍स भी बचा सकते हैं। 

गोल्ड बॉन्ड खरीदने के नियम 

  1. एक फाइनेंशियल ईयर में अधिकतम 500 ग्राम सोने के बॉन्ड खरीद सकते हैं।
  2. न्यूनतम निवेश एक ग्राम का होना जरूरी है। 
  3. अधिकतम सीमा 4 किलोग्राम प्रति व्यक्ति खरीद सकते हैं।
  4. ऑनलाइन खरीदने पर इस पर 50 रुपये प्रति ग्राम या 500 रुपs प्रति 10 ग्राम की छूट मिलेगी। 
  5. स्मॉल फाइनेंस बैंकों और पेमेंट बैंकों को छोड़कर, स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, नामित डाकघरों और मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंजों के जरिए बेचा जाता है। 
  6. इस स्कीम में निवेश करने पर आप टैक्स बचा सकते हैं। 
  7.  इन बॉन्ड्स की अवधि 8 साल की होती है 
  8. 5वें साल के बाद ही प्रीमैच्योर निकासी की जा सकता है।
  9. सोने के भाव बढ़ने का लाभ तो मिलता ही है. 
  10. इन्वेस्टमेंट रकम पर 2.5% का गारंटीड फिक्स्ड ​इंटरेस्ट भी मिलता है।

 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।