- आप अपनी बिटिया के लिए सुकन्या समृद्धि योजना का खाता खोलकर उसका जीवन सुरक्षित कर सकते हैं।
- इसके तहत खाताधारक की उच्च शिक्षा के लिए निकासी की अनुमति दी जाती है।
- सुकन्या समृद्धि योजना देश की बेटियों के लिए सरकार की सबसे सफल योजनाओं में से एक है।
Sukanya Samriddhi Yojana: केंद्र सरकार ने 22 जनवरी 2015 को 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' अभियान के तहत देश की बच्चियों के बेहतर भविष्य के लिए सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत माता-पिता अपनी बेटी की ना सिर्फ पढ़ाई, बल्कि शादी के लिए एक बड़ा फंड इकट्ठा कर सकते हैं।
चालू तिमाही में, यानी जनवरी से मार्च 2022 तिमाही के लिए इस सरकारी योजना (Government Scheme) के तहत 7.6 फीसदी के ब्याज दर की पेशकश है। जैसा कि नाम से पता चलता है, यह योजना सिर्फ बालिकाओं के लिए है। इसे 2 लड़कियों के लिए या जुड़वां लड़कियों के मामले में 3 के लिए खोला जा सकता है।
बेटियों के लिए खास है सुकन्या समृद्धि योजना, पढ़ाई-शादी के लिए आराम से जमा होगा पैसा, ऐसे खोलें खाता
सुकन्या समृद्धि योजना की खास बातें (Sukanya Samriddhi Yojana Benefits)
- बालिका का खाता तब तक खोला जा सकता है जब तक कि वह 10 वर्ष की आयु तक नहीं पहुंच जाती। (Sukanya Samriddhi Yojana Eligibility)
- एक बालिका के नाम पर केवल एक ही खाता खोला जा सकता है।
- अधिकृत बैंकों और पोस्ट ऑफिस में खाता खोलने की सुविधा उपलब्ध है।
- अगर लड़की की शादी 18 साल की उम्र से पहले हो जाती है तो खाता समय से पहले बंद किया जा सकता है।
- खाते को भारत में कहीं भी एक पोस्ट ऑफिस या बैंक से दूसरे स्थान पर ट्रांसफर किया जा सकता है।
- खोले जाने के बाद 21 वर्ष की अवधि बीत जाने के बाद यह परिपक्व हो जाएगा।
- जमा राशि आईटी अधिनियम की धारा 80 सी के तहत कटौती योग्य है। (Sukanya Samriddhi Yojana tax benefits)
- आईटी एक्ट की धारा -10 खाते में अर्जित ब्याज को आयकर से मुक्त करती है।
- खाता खोलने के दिन से अधिकतम 15 वर्षों के लिए जमा किया जा सकता है।
- खाताधारक की मृत्यु होने पर या असाधारण मानवीय कारणों से खाता जल्दी बंद किया जा सकता है।
NPS calculator: जानें हर माह 50,000 रुपये की पेंशन के लिए कितना करना होगा निवेश
सुकन्या समृद्धि खाते पर ब्याज दर सरकार द्वारा तिमाही आधार पर अन्य छोटी बचत योजनाओं (small saving schemes) पर दरों के साथ अधिसूचित की जाती है।