लाइव टीवी

ट्रेन टिकट बुक करने से पहले यात्रा के इन नियमों को जानना आपके लिए बेहद जरूरी

Passenger train service to Start, know rules of travel before booking a train ticket
Updated May 11, 2020 | 08:35 IST

New Rules for railway passengers : लॉकडाउन के बीच सरकार ने 12 से ट्रेन चलाने का फैसला किया है इसके लिए आज शाम से बुकिंग शुरू हो रही है। टिकट कटाने से पहले इन बातों को जानना आपके लिए बहुत जरूरी है।

Loading ...
Passenger train service to Start, know rules of travel before booking a train ticketPassenger train service to Start, know rules of travel before booking a train ticket
तस्वीर साभार:&nbspBCCL
रेल यात्रियों के लिए नए नियम; Train ticket booking
मुख्य बातें
  • लॉकडाउन के बीच कुछ रूटों पर 12 मई से यात्री ट्रेन सेवा शुरू हो रही है
  • ट्रेन यात्रा के लिए आज शाम 4 बजे से बुकिंग शुरू हो रही है
  • फिलहाल 15 ट्रेनें ही चलाई जाएंगी, अप-एंड-डाउन मिलाकर 30 ट्रेनें होंगी

नई दिल्ली : लॉकडाउन के बीच सरकार ने रविवार को यात्री ट्रेन चलाने का ऐलान किया। कुछ रूटों पर 12 मई यानी मंगलवार से यात्री ट्रेन सेवा शुरू हो जाएगी। इसके लिए आज (11 मई) शाम 4 बजे से बुकिंग शुरू हो रही है। लेकिन यात्रियों के लिए ध्यान देने वाली बात यह कि टिकट कटाने से पहले देख लें किन-किन रूटों पर कितनी ट्रेनें चलेंगी। फिलहाल 15 ट्रेनें ही चलाई जाएंगी। अप-एंड-डाउन मिलाकर 30 ट्रेनें होंगी। यात्रा के लिए टिकट बुक करने से पहले नीचे दी गईं बातों पर एक बार जरूर गौर करें ....

  • ट्रेनों में रिजर्वेशन के लिए बुकिंग 11 मई शाम चार बजे से शुरू होगी। बुकिंग सिर्फ IRCTC की वेबसाइट (https://www.irctc.co.in/) के जरिए की जा सकेगी।
  • भारतीय रेल ने कहा कि स्टेशनों पर टिकट बुकिंग खिड़की बंद रहेगी, प्लेटफॉर्म टिकट समेत कोई काउंटर टिकट जारी नहीं होगा।
  • सभी 15 राजधानी ट्रेनों के रूटों पर वातानुकुलित सेवाएं शुरु होंगी और उनका किराया सुपर-फास्ट ट्रेनों के समान होगा।
  • ये ट्रेनें स्पेशल ट्रेनों के रूप में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलेंगी और डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू-तवी को जाएंगी।
  • सिर्फ रिजर्व वाले यात्री को रेलवे स्टेशन में प्रवेश की अनुमति होगी। 
  • यात्रियों के लिए प्रस्थान बिंदु पर मास्क पहनना और स्वास्थ्य जांच अनिवार्य होगा। 
  • उन्हीं लोगों को ट्रेन में चढ़ने की अनुमति होगी जिनमें वायरस से संक्रमण के कोई लक्षण नजर नहीं आएगा।
  • इन ट्रेनों में सीटें आरक्षित कराने वाले यात्रियों को प्रस्थान के समय से कम से कम एक घंटा पहले रेलवे स्टेशन पहुंचना होगा।
  • श्रमिक ट्रेनों से उलट इन ट्रेनों के डिब्बों में सभी 72 सीटों पर बुकिंग होगी और इनके किराए में किसी भी प्रकार की छूट की संभावना भी नहीं है। 
  • श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में एक डिब्बे में अधिकतम 54 यात्रियों को यात्रा करने की अनुमति है।
  • आरक्षण के दौरान प्राप्त टिकटों पर ‘क्या करें और क्या ना करें’स्पष्ट रूप से लिखा होगा। उसमें दिशा-निर्देश भी शामिल होंगे। 
  • कम से कम एक घंटा पहले रेलवे स्टेशन पहुंचना होगा।
  • प्रस्थान बिंदु पर मेडिकल जांच, कोरोना वायरस संक्रमण से जुड़े अन्य प्रोटोकॉल, मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग करना होगा
  • आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना होगा।
  • यात्रा के दौरान ट्रेन बेहद कम स्टेशनों पर रुकेगी।
  • कोरोना वायरस संक्रमण फैलने से रोकने के लिए इन ट्रेनों में यात्रा करने वालों को कंबल, चादर और तौलिया आदि नहीं दिया जाएगा। 
  • इन ट्रेनों में वातानुकूलन के लिए विशेष नियम होंगे, तापमान सामान्य दिनों के मुकाबले थोड़ा ज्यादा रखा जाएगा और डिब्बों के भीतर ज्यादा से ज्यादा ताजा हवा की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी।
  • रेल अधिकारियों के मुताबिक 17 मई को लॉकडाउन समाप्त होने के बाद सेवाएं चरणबद्ध तरीके से शुरू की जाएंगी।

भारतीय रेल का कहना है कि इन 15 जोड़ी ट्रेनों के बाद दूसरे रूटों पर भी स्पेशल ट्रेनें चलाएगी। उसका कहना है कि 20,000 डिब्बे कोविड-19 देखभाल केंद्र के रूप में आरक्षित करने और प्रवासी श्रमिकों को गंतव्य तक पहुंचाने के लिए रोजाना करीब 300 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाने के लिए डिब्बे आरक्षित रखने के बाद कोचों की उपलब्धता के आधार पर दूसरे रूटों पर यात्री सेवाएं बहाल की जाएंगी।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।